जैसा की हम सभी जानते है कि क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है..जिसे हर कोई खेलना जानता है और क्रिकेट को उतना पसंद भी किया जाता है…चाहे फ़िर वो 20-20 क्रिकेट हो, वन-डे क्रिकेट हो या फ़िर टेस्ट क्रिकेट….इन तीनो फॉर्मेट के खेल को लोग पसंद करते है लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे अदभुत नियम बतायेंगे जिसे आप शायद नही जानते होंगे।
यह है क्रिकेट के अदभुत नियम :-
• अगर कोई बैट्समेन हवा मे शॉट मारता है और गेंद मैदान मे लगे स्पायडर कैमरे से टकराती है तो उस गेंद को डेड -बॉल करार दिया जाता है।
• यदि कोई फील्डर मैदान मे फील्डींग करते वक़्त अगर इंजर्ड हो जाता है और वह अम्पायर को बिना बताये मैदान से बहार चला जाता है तो बैटिंग टीम को 5 अतिरिक्त रन दिये जाते है।
• फील्डर ने अगर हेलमेट पहना हुआ है और कैच पकड़ते समय अगर बॉल उसके हेलमेट, पैड या एल्बो-गार्ड से टकराती है तो बेट्समेन आउट नही होता।
• बैट्समेन अगर कोई शॉट पीछे की ओर मारता है..और विकेट-किपर ने अपना हेलमेट उतार के ग्राउंड पर रखा हो..और शॉट मारने के दौरान वह बॉल उस हेलमेट से टकरा जाय तो..बैटिंग टीम को 5 एक्सट्रा रन मिलते है।
• फील्डींग टीम lbw या कैच मे अपील नही करती…और बैट्समैन क्लियर आउट हो तो अम्पायर उसे आउट करार नही दें सकते..यानी अपील ज़रूरी है..नही तो नो अपील-नो आउट।
• विकेट गिरने के तीन मिनट के अंदर अगर अगला बैट्समैन मैदान मे नही आता तो उसे आउट करार देते है उसे टाइम-आउट कहते है।
तो दोस्तो यह थे क्रिकेट के कुछ अदभुत नियम जिसे आप जानकर हैरान हुये होंगे।
No, there is no residential use for gondola shelving.