Jio की एंट्री के बाद डेटा रेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और घटती रेट में ऐसे लोगों की चाँदी हो रही है जो बहुत डेटा प्रयोग करते थे। पहले जहाँ प्रति GB 250/- रुपए से भी ज़्यादा ख़र्च करने पड़ते थे, अब 50 रुपए प्रति GB में 3G और 4G डेटा उपलब्ध हो रहा है।
BSNL ने लॉंच किए सस्ते और अनलिमिटेड 3G डेटा प्लान
इसी बीच BSNL ने अपने उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए सस्ते देता प्लान लांच किये है जिनका डाटा प्रयोग बहुत ज्यादा रहता है, इन प्लान में 549 और 1099 प्लान सबसे महत्वपूर्ण है।
549 प्लान में उपभोक्ता को 30 दिन की वैधता के साथ 10 GB का 3G डेटा उपलब्ध होगा, 10 GB डेटा ख़र्च होने के बाद प्रयोक्ता या अन्य रीचार्ज के माध्यम से और डेटा ख़रीद सकता है या फिर 3p/10KB के हिसाब से चार्ज लगेगा।
यदि आप बिना स्पीड में कमी के अनलिमिटेड 3G डेटा प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको BSNL का 1099 प्लान लेना होगा, जिसमें आपको 30 दिन तक भरपूर 3G डेटा प्रयोग करने के लिए मिलेगा।
BSNL के अन्य सभी वर्तमान प्लान आप इस लिंक पर जाकर देख सकते है।