यदि आप Facebook एप के माध्यम से अपने मोबाइल पर फ़ेसबूक का प्रयोग करते है, तो मेसेज करने के लिए आपको Facebook Messenger एप अलग से डाउनलोड करना पड़ता है।
Facebook मेसेज के लिए डाउनलोड करना पड़ता है Messenger एप
यदि किसी ने आपको फ़ेसबूक के माध्यम से संदेश भेजा है, तो उसे आप अपने Facebook एप के माध्यम से नहीं पढ़ सकते, उसके लिए FaceBook आपको अलग से Messenger एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर करता है।
लेकिन एक तरीक़ा ऐसा भी है, जिसके माध्यम से आप बिना Messenger एप डाउनलोड किए अपने फ़ेसबूक संदेश आसानी से पढ़ सकते है।
बिना Messenger एप डाउनलोड किए फ़ेसबूक संदेश कैसे पढ़ें
इसका तरीक़ा बहुत ही आसान है,
- अपने मोबाइल के ब्राउज़र में https://m.facebook.com/ यूआरएल के माध्यम से फेसबुक पर जाएँ
- वहाँ चैट आइकॉन पर क्लिक करके अपने सभी फेसबुक चैट और सन्देश पढ़ें और जवाब दें
इस प्रकार आप बिना Messenger एप डाउनलोड किए अपने मोबाइल पर फ़ेसबूक मेसिज कर सकते है।