अभी तक गूगल के हवाले से सिर्फ एक ही खबर थी की गूगल 4 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जिसका नाम पिक्सेल होगा। यह फ़ोन ग्राहकों को दो वैरिएंट्स में मिलेगा पिक्सेल और पिक्सेल XL। लेकिन आज एक नई खबर सामने आयी है।
लॉंच कर रहा है – गूगल वाई. फ़ाई. राउटर (Google Wifi)
सूत्रों की माने तो गूगल अपने पिक्सेल स्मार्टफोन्स के साथ एक और चीज़ लांच करने जा रहा है, जिसका नाम है गूगल वाई-फाई। यह मुख्यतः एक प्रकार का होम राऊटर है। बताया जा रहा है कि इसकी क्षमता एक समय राऊटर से कही ज्यादा है और इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं।
इसके स्मार्ट फीचर्स में इसका फिलिप्स की स्मार्ट लाइट्स के साथ इंटेफर्टीओं, IFTTT सपोर्ट और आल-इन-वन सिक्योरिटी अप्डेट्स प्रमुख हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली बात है, वो है इसकी कीमत जो मात्र $129 (लगभग 8000 रुपए) है। इस डिवाइस छोटे ऑफिसों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।