Jio के लॉंच होने और वेल्कम ऑफ़र के तहत ३० दिसम्बर तक मुफ़्त 4G डेटा ऑफ़र के बाद सभी कम्पनियों ने अपने इंटरनेट डेटा पैक सस्ते करना प्रारम्भ कर दिए है।
जहाँ BSNL ने 9 रुपए प्रति माह का दुनिया का सबसे सस्ता ब्रॉड्बैंड प्लान जारी कर दिया, Airtel में भी 50 रुपए प्रति GB से भी सस्ते प्लान लॉंच करना प्रारम्भ कर दिए है।
इन्हें भी पढ़ें:
- वोडाफ़ोन दे रहा है 3G/4G डेटा अब 49 रुपए प्रति GB, करें ये रीचार्ज
- जिओ को फिर से टक्कर देने के लिए RCOM ने 149 रुपये में लांच किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग
- BSNL दे रहा है 549 में 10 GB और 1099 में अनलिमिटेड 3G डेटा
- 259 में 10GB 4G डेटा – कैसे उठाएँ इस Airtel प्लान का लाभ
- क्या है वोडाफ़ोन का फ़्लेक्स रीचार्ज, आइए जानते है।
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम.
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से …
- बीएसएनएल ने फिर से दी जियो को टक्कर, लांच किया भारत का सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड मात्र ₹249 में
- टेलीनॉर भी शामिल हुआ सस्ते 4जी इंटरनेट पैक्स की दौड़ में, शुरुआती 4जी सेवर पैक्स मात्रा ₹11 में
- इन अनलिमिटेड नाइट पैक से करें रात में भरपूर डाउनलोड
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के लिए अच्छे तरीके
क्यों Jio के प्लान है सबसे सस्ते
Jio एक नया मोबाइल नेट्वर्क है, जो पूरी तरह से 4G तकनीक पर काम करता है। इसकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास VoLTE 4G मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है, 10,000 रुपए तक की क़ीमत वाले सबसे बढ़िया VoLTE 4G मोबाइल आप यहाँ ऑनलाइन देख या ऑर्डर कर सकते है।
जहाँ जीयो के लॉंच से पहले अन्य कम्पनियाँ ग्राहकों से 1GB डेटा के लिए 250 से 300 रुपए तक वसूल रही थी, Jio ने ऐसे 4G डेटा प्लान सस्ते लॉंच किए, जिसमें ग्राहक 50 रुपए प्रति GB में डेटा प्राप्त कर सकेंगे, इसके अतिरिक्त 30 दिसम्बर तक वेल्कम ऑफ़र के तहत सभी को अनलिमिटेड डेटा मुफ़्त में प्रयोग करने के लिए मिलेगा।
इसके अतिरिक्त Jio के किसी भी प्लान के साथ लोकल और STD सभी आउट्गोइंग कॉल भी हमेशा के लिए मुफ़्त रहेगी।
Jio के लॉंच के बाद अन्य कम्पनियाँ भी कर रही है, अपने डेटा प्लान सस्ते
लेकिन अब अन्य कम्पनियाँ भी अपने ग्राहकों को बचाने के लिए, अपने डेटा प्लान को जीयो के मुक़ाबले के लिए तैयार कर रही है।
इन कम्पनियों के ताज़ा डेटा प्लांस आप निम्न लिंक से जान सकते है, यहाँ जाकर आपको अपना सर्कल चुन कर उस क्षेत्र में उपलब्ध डेटा प्लान की जानकारी हासिल करनी होगी।
- Airtel के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- Idea के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- BSNL के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- Tata Docomo के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- Reliance GSM के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- Aircel के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
- Vodafone के ताज़ा इंटरनेट डेटा प्लान
इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल ऑपरेटर के कस्टमर केयर या सेल्फ़ केयर कोड डाइल करके भी आपके सर्कल के लिए लॉंच हुए ताज़ा डेटा प्लान के बारे में जान सकते है।