Jio की एंट्री के बाद सबके इंटरनेट पैक हुए सस्ते, यहाँ देखें लेटेस्ट डेटा पैक रेट

intarnet data pack plan for all mobile

Jio के लॉंच होने और वेल्कम ऑफ़र के तहत ३० दिसम्बर तक मुफ़्त 4G डेटा ऑफ़र के बाद सभी कम्पनियों ने अपने इंटरनेट डेटा पैक सस्ते करना प्रारम्भ कर दिए है।

जहाँ BSNL ने 9 रुपए प्रति माह का दुनिया का सबसे सस्ता ब्रॉड्बैंड प्लान जारी कर दिया, Airtel में भी 50 रुपए प्रति GB से भी सस्ते प्लान लॉंच करना प्रारम्भ कर दिए है।

इन्हें भी पढ़ें:

 

क्यों Jio के प्लान है सबसे सस्ते

Jio एक नया मोबाइल नेट्वर्क है, जो पूरी तरह से 4G तकनीक पर काम करता है। इसकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास VoLTE 4G मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है, 10,000 रुपए तक की क़ीमत वाले सबसे बढ़िया VoLTE 4G मोबाइल आप यहाँ ऑनलाइन देख या ऑर्डर कर सकते है।
जहाँ जीयो के लॉंच से पहले अन्य कम्पनियाँ ग्राहकों से 1GB डेटा के लिए 250 से 300 रुपए तक वसूल रही थी, Jio ने ऐसे 4G डेटा प्लान सस्ते लॉंच किए, जिसमें ग्राहक 50 रुपए प्रति GB में डेटा प्राप्त कर सकेंगे, इसके अतिरिक्त 30 दिसम्बर तक वेल्कम ऑफ़र के तहत सभी को अनलिमिटेड डेटा मुफ़्त में प्रयोग करने के लिए मिलेगा।
इसके अतिरिक्त Jio के किसी भी प्लान के साथ लोकल और STD सभी आउट्गोइंग कॉल भी हमेशा के लिए मुफ़्त रहेगी।

Jio के लॉंच के बाद अन्य कम्पनियाँ भी कर रही है, अपने डेटा प्लान सस्ते

लेकिन अब अन्य कम्पनियाँ भी अपने ग्राहकों को बचाने के लिए, अपने डेटा प्लान को जीयो के मुक़ाबले के लिए तैयार कर रही है।
इन कम्पनियों के ताज़ा डेटा प्लांस आप निम्न लिंक से जान सकते है, यहाँ जाकर आपको अपना सर्कल चुन कर उस क्षेत्र में उपलब्ध डेटा प्लान की जानकारी हासिल करनी होगी।
इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल ऑपरेटर के कस्टमर केयर या सेल्फ़ केयर कोड डाइल करके भी आपके सर्कल के लिए लॉंच हुए ताज़ा डेटा प्लान के बारे में जान सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.