ये फीचर होगा तो बहुत ज्यादा उपयोगी होगा। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना प्रसिद्ध मैसेजिंग और वॉयस कॉलिंग ऐप वॉट्सऐप आपको एक और नया फीचर लाके आपको हैरान कर सकती है।
Whatsapp भी ला सकता है चैट को पासवर्ड लगाने का फीचर
इस फीचर में आपको आपने चैट पर पासवर्ड लगाने का अधिकार मिल जायेगा। फिर आपका चैट कोई नही पढ़ पायेगा। इससे आपकी चैट बहुत सिक्यॉर हो जायेगी।
आपको तो पता ही है की लगातार वॉट्सऐप कैसे कैसे फीचर पेश कर रहा है। इसमें सिक्योरिटी को लेकर पहले एंड टू एंड एनक्रिप्शन आया और इसके आगे वॉट्सऐप इसे और सिक्यॉर करने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी मिली है की वॉट्सऐप जल्द ही इस 6 डिजिट वाले पासवर्ड का लॉन्च कर सकती है। इसकी जानकारी आप अपने फोन में वॉट्सऐप के नये वर्जन को डालकर देख सकते हैं या फिर आप हमसे जुड़े रहिए। जब भी हमारे पास ये जानकारी आती है आपको तुरंत ही बताया जायेगा।
बताया जा रहा है की इसमे आपको पासवर्ड को रिसैट करने के लिए ईमेल का ओपसन मिल सकता है। इससे आपका पासवर्ड रिकवरी हो सकता है। लेकिन दोस्तो ये बात अभी भी साफ नहीं हुई है की पासवर्ड वाला जरूरी है या फिर ये option के रूप में मिलेगा। अभी ये कहना मुश्किल है।
अगर दोस्तों आपने पिछले दिनों के @ से नम्बर मेंशन करने का फीचर दिया था। आप यहां पर इसे भी देख सकते हैं।
जय हिंद