रिलायंस जीयो की SIM लेने के लिए अभी बहुत होड़ मची हुए है, क्यों की रिलायंस जीयो के प्रीव्यू ऑफ़र और वेल्कम ऑफ़र में आपको ३० दिसम्बर तक मुफ़्त 4G डेटा और फ़्री कॉल की सुविधा मिल रही है।
इन ऑफ़र की अवधि समाप्त होने के बाद भी, रिलायंस जीयो में कॉल और SMS मुफ़्त में मिलते रहेंगे और 4G डेटा भी इन क़ीमतों और प्लान के साथ सबसे सस्ते में उपलब्ध रहेगा।
ऐसे में यदि आप अपने नज़दीकी रिलायंस स्टोर का पता और लोकेशन जानना चाहते है, तो आइए जानते है इसका क्या तरीका है।
अपने नजदीकी रिलायंस जिओ स्टोर की लोकेशन और पता ऐसे जाने
1. इस लिंक पर जाएँ:
2. यहाँ आपसे अपनी वर्तमान लोकेशन शेयर करने के लिए पूछा जाए तो उसकी अनुमति दे दें।
3. इसके अलावा आप अपना “पिन कोड” भी यहाँ डाल सकते है।
4. इसके बाद चुने कि आप अपनी वर्तमान लोकेशन से कितनी दुरी तक के “रिलायंस जिओ” स्टोर की जानकारी चाहते है और सबमिट करें।
5. इसके बाद आपकी वर्तमान दुरी पर उपलब्ध “जिओ स्टोर” की लोकेशन और पता आपकी स्क्रीन पर होगा।
इन पर क्लिक करके आप इन स्टोर की अधिक जानकरी और वहां तक का नेविगेशन भी जान सकते है।
उपयोगी जानकारी
धन्यवाद ओंकार जी