शाओमी की रेडमी सीरीज को टक्कर देने के लिए लेनोवो ने लांच किए अपने तीन नए 4जी स्मार्टफोन्स

lenovo new cheap 4g phones packed with smart features

बाजार में बढ़ती 4जी फोन्स की मांग और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज में और नए स्मार्टफोन्स शामिल कर लिए हैं, जो हफ्ते भर में ग्राहकों के लिए रिटेल आउटलेट्स की मदद से बिकने शुरू हो जायेंगे।

4G फ़ोन की बढ़ती माँग के बीच लेनोवो ने लौच किए नए मॉडल

बाजार में 4जी फ़ोन्स की डिमांड जियो के नए वेलकम ऑफर की वजह से भी बढ़ रही है। इस ऑफर के तहत आपको 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन 4जीबी हाईस्पीड 4जी डेटा का मुफ्त लाभ मिलेगा। लेनोवो के ये तीनों ही फ़ोन जियो वेलकम ऑफर के लिए इस्तेमाल किये जा सकतें हैं।

इन फ़ोन्स की कीमत की बात की जाये तो, A6600 की कीमत ₹6999, A6600प्लस की कीमत ₹7790 और A7700 की कीमत ₹8540 रखी गई है। ये सभी मॉडल्स आपको मैट वाइट और ब्लैक कलर के वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।

A6600 और A6600 प्लस के फीचर्स

इस मॉडल में 6600 में आपको 1GB रैम वहीं प्लस मॉडल में आपको 2GB रैम मिलती है। इन दोनों ही मॉडल्स में आपको 64-बिट के मीडियाटेक 6735 का क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB है और आप इसे 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगा कर और बढ़ा सकतें हैं। फ़ोन में आपको 5इंच की HD डिस्प्ले मिलता है।

कैमरे की बात करें तो 8MP का फ़्लैश के साथ बैक कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 2300MAH की बैटरी, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ ऑपरेटिंग सिस्टम, ड्यूल सिम इसके फीचर्स को और शानदार बना देतें हैं।

A7700 के फीचर्स


 वहीं अगर A7700 की बात करें तो इसमें आपको 2जीबी की रैम और 2900MAH की बैटरी मिलती है। इस फ़ोन में आपको 5.5 इंच की स्क्रीन मिलती है, बाकि सभी फीचर्स ऊपर के मॉडल्स जैसे ही हैं। इन सभी फ़ोन मॉडल्स में आपको वेव मैक्स ऑडियो के ड्यूल रियर स्पीकर मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.