आपको तो पता ही होगा की पिछले महीने में कितने फोनों के बारे में बात लिक हुईं हैं और पहले तो एप्पल के फोन की बात फोन आने से पहले ही छप गई थी।लेकिन इन बातों को देखते हुए सैमसंग कम्पनी ने अपना नया माडल सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 को लॉन्च किया है।
Samsung के इस मोबाइल की बैटरी चलेगी 300 घंटे से ज्यादा
Image Source |
गैलिक्सी फ़ोल्डर २ फ़ोन के फ़ीचर और विवरण:
- यह ऐंड्रॉयड के वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।
- आपको यह भी बता देते है की इस फोन में आपको 1.4 GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट मिलेगा।
- और अगर इसकी रैम की बात करें तो आपको इसमें 2GB रैम मिलेगी।
- आपको इसके साथ ही 16 GB की मेमोरी साथ में मिलती है और आप अपने मेमोरी कार्ड के साथ इसे 128 GB तक बढा सकते हैं।
- अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 3.8 inch की WVGA डिस्प्ले और फोन का रिवोल्यूशन भी 480*800 में मिलेगा।
- इस फोन के कैमरे की बात की जाये तो आपको रियर कैमरा 8 mp के साथ एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में आपको 5mp का कैमरा मिलेगा।
- इस फोन की बैटरी आपको 1950 mAH की मिलेगी और साथ में कम्पनी ने यह दावा भी किया है की इस फोन की बैटरी का स्टैंडबाइ टाइम बहुत अच्छा होगा जो तकरीबन 300 घंटों से ज्यादा माना जा रहा है।
यह नया गैलेक्सी फोल्डर-2 4G LTE में होगा। और भी बहुत सारे functions की बात कही गई है इसमें ।
भारत में कब से उपलब्ध होगा ये मोबाइल
इस फोन को सैमसंग में चीनी मोबाइल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, लेकिन सैमसंग ने इसके Price के बारे में कोई बात जारी नहीं की है।
लेकिन इस फोन को भारत में आने में अभी थोडा Time लग सकता है। इसके लिए आपको थोडा इंतज़ार करना पड सकता है।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।