बिना ग्रूप बनाये, व्हाट्सएप्प पर एक बार मे 100 लोगो को ऐसे करे मेसेज

send message to 100 other people at once in whatsapp

हेलो दोस्तो एक बार फ़िर से हमारी वेबसाइट मे आपका बहुत बहुत स्वागत है…आज हम आपको बहुत ही खास ट्रिक बताने वाले जिससे आपका समय बचेगा…जी हम समय बचाने की बात इसिलए कर रहे है क्युकी हम आपको व्हाट्सएप्प की ट्रिक बताने जा रहे है..

लगभग सभी लोग व्हाट्सएप्प यूज़र है, अगर हमे एक ही मेसेज को 100 लोगो को भेजना है तो हम क्या करेगे? वही जो आप और हम सोच रहे है सिंपल ग्रूप बनायेंगे न…लेकिन अगर एक ही केटेगरी के मेसेज को आप दोस्तो, परिवार के लोग, ऑफीस के लोग और कुछ स्पेशल लोग जिनको हम सबके साथ एक ग्रूप मे जोड़ नही सकते न…और अगर जोड़ दिये तो मोबाइल न. एक्सचेंज हो जाता है और सारे मेंबर्ज़ को दिखता है।

तो हम आपको ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिसमे आप 100 लोगो को एक साथ, एक समय मे, एक ही मेसेज को, एक ही बार मे भेज सकते हो वो भी बिना किसी न. एक्सचेंज के, यहाँ तक किसी को पता भी नही लगेगा की आपने ये 1 मेसेज को सेंड किया है जिसमे 99 लोग और है यानी किसी को कोई न. या मेंबर्ज़ नही दिखेंगे…

तो आइये हम आपको बताते है इसे करना कैसे है

ऐसे भेजे 100 लोगो को एक मेसेज ,एक समय पर बिना किसी मेंबर को बताये:

1. सबसे पहले व्हाट्सएप्प ओपन करे उसके बाद आप सीधे हाथ के तरफ़ तीन डॉट दिखाई देगी उसे क्लिक करे

2. क्लिक करने के बाद New Broadcast Message पर क्लिक करे

3. उसके बाद आप जिनको भी मेसेज भेजना चाहते है उन्हे एड करे

4. सभी recipients को एड करने के बाद, उन्हें आप उस मेसेज को भेज दें।

नोट:- जितने भी मेंबर्ज़ को broadcast मेसेज मे एड करोगे उन किसी मेंबर्ज़ को पता नही चलेगा की यह एक ग्रूप मेसेज है

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.