क्या आपको कभी आवश्यकता पड़ती है अपने किसी डॉक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड करने की? इसके लिए अब आपको कम्प्यूटर की दुकान में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आज हम जानेंगे कि कैसे अपने मोबाइल के माध्यम से भी हम अपने डॉक्युमेंट को स्कैन करके उसे पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में सहेज और अपलोड कर सकते है।
किसी डॉक्युमेंट को मोबाइल फ़ोन से स्कैन करने का तरीक़ा
अपने डॉक्युमेंट को मोबाइल से स्कैन करने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक एप डाउनलोड करना पड़ेगा, जो आपके मोबाइल के कैमरा के इस्तेमाल से आपके डॉक्युमेंट को स्कैनर की भाँति ही स्कैन कर पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में सहेज देगा और आप उसे बड़ी आसानी से कहीं भी ऑनलाइन ईमेल या अपलोड कर सकेंगे।
डाउनलोड करें CAM Scanner एप
अपने मोबाइल के कैमरा को स्कैनर के रूप में प्रयोग करने के लिए आपको अपने फ़ोन पर Cam Scanner नाम का एप डाउनलोड करना पड़ेगा, इस एप को आप निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है:
sir koi esa aap bataye jiske dvara hum kisi bhi sim number ka address or sim kiske naam h pata lga ske please sir.