स्मार्टफोन के लांच होने का सिलसिला चलते ही जा रहा है। मार्केट में आय दिन कोई न कोई फ़ोन लांच होते ही रहता है जिसकी जानकारी हम आपको देते रहते है।
इस बार फ़िनलैंड की ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज (TRI) एक ऐसा फ़ोन लॉन्च करने जा रही है जिसके फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, इस स्मार्टफोन को “ट्यूरिंग कैडेन्ज़ा(Turing Cadenza)” नाम दिया गया है।
इस फोन के फीचर्स इस प्रकार है :-
● इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 6 आईमैक्स, ट्रिपल लेंस पर आधारित है जो 60 मेगापिक्सेल के बराबर है। इसमें 20 मेगापिक्सेल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो बहुत पावरफुल है।
● यह फ़ोन डीप लर्निंग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित है जिसमे सेल्फिश, स्वर्डफिश OS दिया गया है।
● कडेन्ज़ा स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 5.8 इंच दी गयी है।
● इस फ़ोन में एक साथ 4 नैनो सिम लगायी जा सकती है।
● इस फ़ोन में तीन बैटरी है, जिसमे मेंन 2400mAh की ग्रैफीन सुपरकैपिसिटर बैटरी दी गई हैं। दूसरा इसमें 1600mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी दी गई है और तीसरी बैटरी, बैकअप के रूप में दी गयी है जिसमे हाइड्रोजन फ्यूल सेल है।
● इस फ़ोन में 12जीबी की विशाल रैम दी गयी है जो 2जीबी के अलग-अलग 6 स्लॉट में होंगी।
● यह स्मार्टफ़ोन का प्रोसेसर 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन पर काम करेगा।
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तिथि तय नही की गयी है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को 2017 के फर्स्ट हॉफ में लांच कर देगी।