गूगल और लेनोवो ने मिलकर लांच किया पहला टैंगो (ऑगमेंटेड रियलिटी) स्मार्टफोन…….

lenovo launched first tango smartphone

जी हां, गूगल और लेनोवो की जुगलबंदी ने मिलकर गूगल के टैंगो प्रोजेक्ट पर आधारित स्मार्टफोन कल लॉन्च कर दिया।चूंकि इस स्मार्टफोन (लेनोवो फैब 2 प्रो) को अगस्त में ऑनलाइन और सितंबर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन इसके बाद फोन की बिक्री अक्टूबर और फिर नवंबर तक के लिए टल गई।

आखिरकार कल एक नवंबर को इसकी बिक्री की तारीख बताया गया। कंपनी की वेबसाइट परअब यह स्मार्टफोन 499 डॉलर (तकरीबन 33,300 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेनोवो ने जल्द ही भारत समेत इंडोनेशिया, फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, हॉंगकॉंग, कंबोडिया और म्यांमार जैसे एशियाई देशों में इसकी लांच की बात कही है।

 

 

अब आप सोच रहे होंगे ऑगमेंटेड रियलिटी इस फ़ोन को इतना खास कैसे बना रही है तो आपको बता दें कि इस फ़ोन में 4 कैमरे लगें है, जिसमें फ्रंट का 8MP, बैक के 16 MP कैमरे के अलावा डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और मोशन ट्रैकिंग कैमरा लगा है, जो आपके कैमरे के वर्चुअल वर्ल्ड की डिटेल्स देगा।

गूगल ने टैंगो के लिए अलग से अप्प्स स्टोर की भी बात कही है, अभी इस फीचर से रिलेटेड 25 अप्प्स मार्किट में मौजूद है, लेकिन जल्द ही इसपे 100 नए एप्प्स जोड़ने की भी बात कही गयी है। फ़ोन के पीछे टैंगो का लोगो भी है।

 

 

लेनोवो फैब 2 प्रो टैंगो स्मार्टफोन के अन्य आकर्षक फीचर्स :

  • 6.4 इंच क्वाडएचडी स्क्रीन
  • स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
  • 4 जीबी रैम
  • 4050 MAH बैटरी
  • एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ
  • 64 जीबी स्टोरेज
  • 4k और 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.