यदि आप एयरटेल ग्राहक है और मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग करते है, तो अभी तक आपको अपने मोबाइल पर “My Airtel” एप डाउनलोड कर लेना चाहिए था, क्यों कि ऐसा करने से आपको ढेर सारे लाभ और अपने बैलेन्स की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- एयरटेल ने लांच किए लंबी वैद्यता वाले 4जी डेटा पैक्स कीमत ₹50/जीबी से भी कम
- Airtel सिम का PUK नम्बर जानने का आसान तरीक़ा
- कभी भी मोबाइल में बैलेंस उधार लेने के लिए सेव कर लें ये नंबर
- इन अनलिमिटेड नाइट पैक से करें रात में भरपूर डाउनलोड
- वोडाफ़ोन दे रहा है 3G/4G डेटा अब 49 रुपए प्रति GB, करें ये रीचार्ज
- BSNL दे रहा है 549 में 10 GB और 1099 में अनलिमिटेड 3G डेटा
- जिओ को फिर से टक्कर देने के लिए RCOM ने 149 रुपये में लांच किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग
My Airtel एप एयरटेल ग्राहकों के लिए अपने अकाउंट को मैनिज करने और एयरटेल के लेटेस्ट ऑफ़र और प्लान का लाभ उठाने के लिए विशेष उपयोगी है, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे वे 5 लाभ जो आप एयरटेल का “माई एयरटेल एप” डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।
1. अपना मुख्य और डेटा बैलेन्स तुरंत जानना:
इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एयरटेल मोबाइल नम्बर से लोगिन करना होता है। इस एप पर लोगिन करते ही आप अपना मुख्य बैलेन्स और डेटा बैलेन्स तुरंत देख सकते है, वह भी बिना कोई कॉल, एसएमएस या USSD कोड डाइल किए।
2. अपने एयरटेल सेवाओं के अकाउंट की जानकारी और पेमेंट:
यदि आप प्रीपैड ग्राहक है तो आप अपने अकाउंट की रीचार्ज हिस्ट्री, VAS सेवाओं की जानकारी इसी एप से प्राप्त कर सकते है और VAS सेवाओं की चालू या बंद भी कर सकते है। पोस्ट पैड ग्राहक अपने पोस्ट पैड प्लान, बिल विवरण, बिल पेमेंट डेट और पूर्व पेमेंट की जानकारी इसी एप से प्राप्त कर सकते है।
इस एप के माध्यम से आप ना सिर्फ़ अपना मोबाइल नम्बर बल्कि एक से अधिक एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल, डीटीएच और एयरटेल ब्रॉडबैंड इंटरनेट अकाउंट को भी मैनिज कर सकते है और उनका रीचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते है।
3. स्पेशल ऑफ़र तो तुरंत सूचना:
यदि एयरटेल पर सस्ते इंटरनेट या ज़्यादा टॉकटाइम के लिए फ़ायदेमंद विशेष ऑफ़र है तो ऐसे ऑफ़र की जानकारी आप इस एप के माध्यम से समय रहते प्राप्त करके उनका लाभ उठा सकते है। इसके अतिरिक्त समय समय पर माई एयरटेल एप और एयरटेल मनी से रीचार्ज करने पर एयरटेल कैश बैक और एक्स्ट्रा डेटा के ऑफ़र देता रहता है।
4. 5GB मुफ़्त इंटरनेट (जैकपॉट ऑफ़र)
एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक इस एप को डाउनलोड कर रात में 12:00 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रयोग के लिए मुफ़्त 5GB डेटा प्राप्त कर सकते है, इस मुफ़्त डेटा लाभ को उठाने के लिए आपको एयरटेल के विभिन्न सेवाओं और एप का प्रयोग करना होगा, जैसे wync म्यूज़िक, wync सिनमा, ऑनलाइन रीचार्ज, एयरटेल मनी इत्यादि।
5. एडवाँस टॉकटाइम और डेटा की सुविधा:
यदि आप मुख्य बैलेन्स ख़त्म हो गया हो या डेटा बैलेन्स ख़त्म हो गया तो तो कुछ समय के लिए एयरटेल से मुख्य और कॉल बैलेन्स प्राप्त इसी एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Very nice and wander full
Good
Kya call histry dekh sakte h