नोटबन्दी से बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अगर हम अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव ला दें, तो हमें भी सहूलियत होगी। जैसा कि मान लीजिए आपकी माँ नज़दीकी बाजार जाकर सब्जियां लाना चाहती है और उसके लिए आपको बुला रही हैं, लेकिन आप ऑफिस में व्यस्त हो और रात से पहले घर नहीं पहुच पाओगे। ऐसे में आपको बस इतना करना है कि अपनी मोबाइल से माँ के लिए टैक्सी बुक करनी है और ड्राइवर उन्हें कॉल करके पहुचकर घर से बाजार तक छोड़ देगा।
तो है न आपकी समस्या का समाधान, तो सबसे अफले बताये ऊपर दिए गए उदहारण को आपको अपनी जरुरत में लाने के लिए सबसे पहले Uber पर क्लिक करके एप्प डाउनलोड कर लेनी है।
इसके बाद आपको पेमेंट के दो विकल्प दिए जातें हैं, चाहे तो आप पेटम की मदद से पेमेंट कर लें, जो की मौजूदा हालात के हिसाब से सबसे बेहतर विकल्प है, या फिर कैश पेमेंट कर दें।
शादी ब्याह में अब रिश्तेदारों को स्टेशन और एयरपोर्ट से लेन की चिंता छोड़ें
अब आपको Uber एप्प को इनस्टॉल करके ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी जानकारी देकर अपना अकाउंट बना लेना है, सहूलियत के लिए बेहतर होगा कि आप अपना ककॉउंट बनाने के बाद अपना पेटीएम अकाउंट इससे जोड़ दें। ध्यान रहे कि जो नंबर आप पेटीएम सुविधा के लिए इस्तेमाल कर रहें हैं, उसी नंबर से Uber का भी इस्तेमाल करना होगा।
अब आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है, ताकि आप दूसरों के लिए टैक्सी बुक कर सकें-
1. सबसे पहले एप्प के सबसे ऊपरी हिस्से में जाकर आपको जिस लोकेशन से टैक्सी बुक करनी है वो डालें। मान लीजिए की आपके घर कोई एयरपोर्ट से आ रहा है, तो आप ऊपर एयरपोर्ट का एड्रेस डाल दें।
2. अब आप someone else पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट से उस व्यक्ति का नंबर चुने जिसके लिए आप टैक्सी बुक कर रहें हैं।
3.
I'm giving you ₹50 off each of your first 3 Uber rides. To accept, use code 'sudhanshus256ue' to sign up. Enjoy! Details: https://www.uber.com/invite/sudhanshus256ue