जीयो ने अपने लॉंच के समय वेलकम ऑफ़र दिया था जो दिसम्बर 2016 तक लागू था, लेकिन अब 4 Dec से नए ग्राहकों को जीयो की सेवाएँ नए “हैपी न्यू ईयर” ऑफ़र के साथ मुफ़्त मिलेगी , आइए जानते है कि ये नया ऑफ़र पुराने ऑफ़र से कितना अलग है।
इन्हें भी पढ़ें:
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम
- ऐसे करे पता कि आपके मोबाइल मे जीओ सिम चलेगी या नही
- डेटा के बाद जियो ने किया वॉइस कॉल्स को भी लिमिटेड…….
- चंद घंटों में कैसे एक्टिवेट कराए अपना जियो सिम?
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से
- शुरूआती यूज़र्स के लिए बेहतर रहेगा ₹149 का जियो टैरिफ (FRC)
- जियो सिम कार्ड: अपने एरिया में कैसे चेक करें 4जी नेटवर्क की कवरेज
- “जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें
- अपने नज़दीकी “जीयो स्टोर” का पता और लोकेशन कैसे जाने?
- जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन से करें जियो का बार कोड जनरेट, फ़ोन 2जी और 3जी भी हो सकता है…
- 3 तरीकों से चलायें अपने लैपटॉप पर Jio 4G का हाई स्पीड इंटरनेट
- बिना मोबाइल नम्बर बदले रिलायंस जीयो पर पोर्ट करने का तरीक़ा
- 2017 तक बढ़ सकता है रिलायंस Jio का फ्री ऑफर, जाने कैसे
- जिओ ब्रॉडबैंड – 500 रूपये में 600 GB डेटा से प्लान शुरू, स्पीड 1Gbps तक
- जियो के इंटरनेट पैक्स ने मचा दी है धूम सभी टेलीकॉम कंपनियां चिंतित, यहाँ देखो प्लान
- 3G मोबाइल मे 4G Jio सिम चलाये
ये है नए “न्यू ईयर ऑफ़र के साथ बड़े बदलाव:
1. FUP (फ़ेयर यूसिज पॉलिसी) में बदलाव:
- पुराने वेल्कम ऑफ़र में यूज़र को प्रतिदिन 4GB तक 4Gहाई स्पीड मिलती थी, लेकिन नए “हैपी न्यू ईयर ऑफ़र” में ये लिमिट 1GB है।
- इसके पीछे जीयो का कहना है कि 80% उपभोक्ता रोज़ 1GB डेटा ही प्रयोग करते है, और सभी को अच्छी स्पीड देने के लिए ये फ़ैसला किया गया है।
2. ज़्यादा डेटा के लिए जारी किए रीचार्ज
- नए प्लान के साथ यदि आप FUP से अधिक हाई स्पीड डेटा चाहते है तो इसके लिए निम्न रीचार्ज उपलब्ध है:
- 51 रुपए, 1 GB, 1 दिन की वेलिडिटी
- 301 रुपए, 6 GB, 28 दिन की वेलिडिटी
- इन पैक का एक से अधिक रीचार्ज एक साथ भी करवा सकते है, ये एक के बाद एक अपने आप लागू होते जाएँगे।
3. “हैपी न्यू ईयर प्लान” 31 मार्च तक
- वेल्कम ऑफ़र की वलिडिटी 31 दिसम्बर है और नए ग्राहकों को अब “हैपी न्यू ईयर” ऑफ़र ही मिलेगा।
- हैपी न्यू ईयर ऑफ़र 31 मार्च तक रहेगा और तब तक Jio की सभी सेवाएँ मुफ़्त मिलेगी।
- पुराने “वेल्कम ऑफ़र” के ग्राहकों को भी इस ऑफ़र का लाभ मिलेगा और उनकी सेवाएँ भी 31 मार्च तक मुफ़्त रहेगी
4. जीयो SIM की होम डिलीवरी की सुविधा प्रारम्भ
- इसके साथ JIO अब SIM की होम डिलीवरी सेवा भी प्रारम्भ कर चुका है, जिसके बारे में यहाँ पढ़ें।
5. e-KYC के साथ फटाफट ऐक्टिवेशन
- भारत भर में 2 लाख के लगभग eKYC आउट्लेट के माध्यम से आप अपनी नयी JIO सिम को घंटे भर में ही ऐक्टिवेट करवा सकेंगे, eKYC से फटाफट ऐक्टिवेशन के बारे में विस्तार से जानें।
6. मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी भी प्रारम्भ:
- अब एयरटेल, वोडफ़ोन, आइडिया और अन्य मोबाइल कम्पनियों के ग्राहक बिना नम्बर बदले जीयो SIM ले सकते है, बिना नम्बर बदले जीयो पर पोर्ट करने की प्रक्रिया यहाँ जानें।
bahut badhiya..dhanaywad
आभार।