यदि आप PayTM का अधिक उपयोग करते है या अपनी दुकान या बिजनेस के लिए PayTM की 20,000/- रुपए की मासिक सीमा को बढ़ाना चाहते है, तो आपको PayTM का VIP कस्टमर बन जाना चाहिए।
इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे ऑफ़र के तरत आप मुफ़्त में PayTM के VIP कस्टमर बन सकते है और साथ ही VIP कस्टमर बनने पर आपको विभिन्न PayTM ट्रैंज़ैक्शन करने पर 5000/- रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- PayTM से पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करते है
- बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें?
- मोबाइल वॉलेट एप – इन एप को डाउनलोड कर बनें कैशलेस
- बैंक के सभी काम मोबाइल पर करें इन एप को डाउनलोड कर
- एयरटेल ने किया अपना पेमेंट बैंक लांच, जाने इसमें खाता खोलने के फायदे…..
- मुफ्त मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे करें पता
- इन्टरनेट बैंकिंग : क्या, कैसे, फायदे व सावधानियाँ |
- सुरक्षित बैंकिंग के लिए इन्हें रखें हमेशा गोपनीय
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका……..
- अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें लेन-देन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- पेटीएम (Paytm) एप को हिंदी भाषा में कैसे प्रयोग करें
- दुकानदार Paytm (पेटीएम) से पेमेंट लेना कैसे शुरू करें?
- अब सभी दुकानदार बिना किसी मशीन के ग्राहकों से करा सकतें हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान, जाने इस आसन तरीके को….
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम
- क्या है “प्रधानमंत्री जन धन योजना” ?
- अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम
- एटीएम कार्ड के 16 नम्बरों में छीपी है, बहुत सी जरुरी जानकारियां…..
यहाँ हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि PayTM का VIP कस्टमर निशुल्क बनने के लिए क्या करना होगा।
PayTM का VIP कस्टमर बनने के लाभ:
- वर्तमान PayTM की 20,000 की लिमिट से छुटकारा, नई लिमिट 1 लाख की
- PayTM से ख़र्च करने पर कोई लिमिट नहीं
- स्पेशल VIP ऑफ़र
- ज़्यादा कैशबैक और ऑफ़र
- 5000/- रुपए का कैशबैक निम्न रूप में (6 महीने तक)
- अधिक लाभ की जानकारी के लिए यहाँ देखें
PayTM का VIP कस्टमर बनने की प्रक्रिया
1. अपने PayTM वॉलेट में Login करें।
2. इसके बाद “Add Money” पर क्लिक करें:
3. इसके बाद अगली स्क्रीन पर “Upgrade usage limit” पर क्लिक करें:
4. इसके बाद आपको Become a VIP Customer की स्क्रीन दिखाई देगी।
5. अपने आधार कार्ड का नम्बर और नाम डालें, terms & condition के आगे का चेकबॉक्स टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।
यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तब भी आप PayTM केVIP कस्टमर बन सकते है। इसके लिए “Complete KYC with other documents” पर क्लिक करें, जहाँ पर आप Passport, Voter ID, Driving License, NREGA Job Card इत्यादि के माध्यम से भी KYC पूर्ण पर VIP Customer बन सकते है।
6. इसके बाद आपके पास KYC पूर्ण करने के लिए 2 विकल्प होंगे।
- अपने नज़दीकी PayTM KYC सेंटर पर जाएँ और अपना KYC पूर्ण करें
- अपने घर पर PayTM Agent को आने के लिए कहें।
7. इनमें से कोई भी विकल्प चुन कर अपना KYC पूर्ण करें।PayTM Agent को बुला कर KYC के लिए Book Appointment करने पर आपको निम्न कॉन्फ़र्मेशन प्राप्त होगा। इसके बाद नियत समय पर PayTM Agent आपके दिए ऐड्रेस पर आकर आपका KYC पूर्ण करेगा।
8. Appointment Booked की इस स्क्रीन पर आप अपने बारे में अधिक जानकारियाँ भर सकते है, जिससे KYC की प्रक्रिया में कम समय लगेगा।
9. इसके बाद अपने KYC के दौरान, दिए गए डॉक्युमेंट की अरिजिनल कापी साथ रखें और KYC पूर्ण करने के बाद आप PayTM के VIP कस्टमर बन जाएँगे।
Mera goldan app nahi I’d nahi ban parahi hi k y c ho choka hi
Sanjay yadav
Mera Electricity bill payment kiya Uska BILLPAY Case back offer nahi Mila