यदि आप अपने आस पास के शोर के बारे में कुछ अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है, देखना चाहते है कि दिन के अलग अलग समय पर आपके आस पास का शोर कितना बढ़ता है या घटता है, तो इसके लिए आपको अलग से “साउंड मीटर” यंत्र ख़रीदने की आवश्यकता नहीं है।
आपके मोबाइल पर ही उपलब्ध “Sound Meter” एप आपके इस कार्य के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होंगे, आइए जानते है उन एप के बारे में, जिनके माध्यम से आप अपने आस पास की आवाज़ों की तीव्रता Decibel में माप सकते है।
इन Sound Meter एप को करें डाउनलोड
1. Sound Meter – Decibel – melon soft (साउंड मीटर – डेसिबेल)
- इस एप के माध्यम से आप 10 से 90 डेसिबेल तक के आवाज़ को माप सकते है।
- इसमें साउंड मीटर के माध्यम से किसी भी समय पर आवाज़ की तीव्रता मापी जा सकती है।
- आप ग्राफ़ के माध्यम से आवाज़ की तीव्रता के उतार चड़ाव को देख सकते है।
- यहाँ करें डाउनलोड
2. Sound Meter – Abc App (एबीसी एप का ससाउंड मीटर)
- ये एप 0 से 120 dB तक की आवाज़ों को नापने का दावा करता है।
- अलग अलग डेसिबेल के बारे में जानकारी भी साथ दी गयी है।
- यहाँ करें डाउनलोड