कुछ समय पहले हमने जाना था कि कैसे डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आप अपने लगभग सभी प्रकार के रीचार्ज, बिल और अन्य पेमेंट बिना कैश के कर सकते है, इसी के साथ ये भी जाना था कि कैसे कोई भी दुकानदार अपने ग्राहकों से PayTM के माध्यम से पेमेंट स्वीकार कर सकता है?
इन्हें भी पढ़ें:
- बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें
- मोबाइल वॉलेट एप – इन एप को डाउनलोड कर बनें कैशलेस
- बैंक के सभी काम मोबाइल पर करें इन एप को डाउनलोड कर
- एयरटेल ने किया अपना पेमेंट बैंक लांच, जाने इसमें खाता खोलने के फायदे…..
- मुफ्त मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे करें पता
- इन्टरनेट बैंकिंग : क्या, कैसे, फायदे व सावधानियाँ |
- सुरक्षित बैंकिंग के लिए इन्हें रखें हमेशा गोपनीय
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका……..
- अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें लेन-देन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- पेटीएम (Paytm) एप को हिंदी भाषा में कैसे प्रयोग करें
- दुकानदार Paytm (पेटीएम) से पेमेंट लेना कैसे शुरू करें?
- अब सभी दुकानदार बिना किसी मशीन के ग्राहकों से करा सकतें हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान, जाने इस आसन तरीके को….
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम
- क्या है “प्रधानमंत्री जन धन योजना” ?
- अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम
- एटीएम कार्ड के 16 नम्बरों में छीपी है, बहुत सी जरुरी जानकारियां…..
आज हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि आप अपने PayTM वॉलेट से पैसे किसी भी बैंक अकाउंट में कैसे भेज सकते है।
PayTM बैलेन्स से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे भेजें
1. अपने PayTM वॉलेट एप में login करें।
2. Passbook पर क्लिक करें
3. अगली स्क्रीन पर आपको अपना PayTM बैलेन्स और अन्य विकल्प दिखाई देंगें।
4. यहाँ Send Money to bank पर क्लिक करें
5. इसके बाद आपको, अगली स्क्रीन पर निम्न विकल्प मिलेंगे:
6. यहाँ Transfer बटन पर क्लिक करें।
7. Transfer बटन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको राशि और बैंक अकाउंट का विवरण डालने के लिए कहा जाएगा।
8. यहाँ आप राशि, अकाउंट धारक का नाम, अकाउंट नम्बर, बैंक का IFSC कोड डालें।
9. राशि और बैंक की डिटेल डालने के बाद Send पर क्लिक कर दें। Send पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे अगली स्क्रीन पर डालें और Verify बटन पर क्लिक करे दें।
10. OTP डालते ही आपके PayTM वॉलेट से पैसा आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा और आपको निम्न कॉन्फ़र्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी।
11. यदि आपके बैंक पर मोबाइल अलर्ट चालू है, तो आपको आपके बैंक से पैसे जमा होने का संदेश भी तुरंत प्राप्त हो जाएगा।
इस प्रकार हमने जाना की कैसे PayTM डिजिटल वॉलेट से किसी से भी प्राप्त किए गए पैसे हम बैंक अकाउंट में ट्रान्स्फ़र कर सकते है, धन्यवाद।
good work
Aap ne bahut badiya jankari di he , aap ki post bahut muje pasand aaya.
ye option computer se hota h kya??
Paytm se bank me kitna time lagta h paise jane me
Wallet se kisi bhi bank mein Paisa bhej sakte hai
Kya main apne paytm profile ka use krke dosre bank account s kisi anya account m paisa transfer kr skta hun?
Sir pytm kyc adhar card link karne par manthali charge nahi lagta ha nisulk ha
bisnees
Paytm se bank me paisa transfer karne me kitna charge lagta hai sir please reply
Very nice information about paytm