यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट इत्यादि के प्रयोग में सहज नहीं है तो अब आपके लिए सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI के रूप में बहुत ही सरल तरीक़ा उपलब्ध हो चुका है।
UPI (यूपीआई) ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट का ऐसा तरीक़ा है, जिसके माध्यम से आप बिना अकाउंट नंबर दिए या जाने किसी को भी पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है। यहाँ हर खाते के लिए एक ईमेल आईडी जैसा ही VPA (वर्चूअल पेमेंट ऐड्रेस) बन जाता है, जिसके माध्यम से किसी भी बैंक खाते से अन्य बैंक खाते में पैसे का लेन-देन बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
UPI से पेमेंट के लिए प्रयोग करें ये एप
यदि आप ऑनलाइन पेमेंट के इस नए तरीक़े को जानना चाहते है तो इसके लिए आप भारत का पहला यूपीआई एप ” Phone Pe” निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है:
Phone पे एप के फ़ीचर और ख़ासियत
- किसी भी बैंक खाते से अन्य बैंक खाते में बिना किसी शुल्क के फ़ंड ट्रान्स्फ़र।
- किसी को भुगतान करने के लिए ई-वॉलेट में पैसे पहले लोड करने की आवश्यकता नहीं, सीधे खाते से पेमेंट।
- बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि को लिंक पर जब ज़रूरत उनसे पेमेंट करें, बिना खाते और कार्ड की डिटेल शेयर किए।
- रीचार्ज और विभिन्न बिल पेमेंट सीधे इस एप के माध्यम से
- ई-वॉलेट की भी सुविधा
- ई-वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रान्स्फ़र आसान और मुफ़्त
- हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
- आजीवन कोई फ़ीस नहीं
- किसी के भी मोबाइल नंबर जान कर पैसे का लेन-देन सम्भव
- उच्च लेन-देन सीमा : प्रतिदिन 1 लाख तक
यदि आप PayTM से तुलना करें, तो ये एप निम्न मामलों में PayTM से बेहतर है:
कैसे करें इस “Phone पे” एप का प्रयोग
- इस एप को इस Phone पे एप डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नम्बर से रेजिस्टर करें।
- इस एप का PIN सेट करें
- इसके बाद अपना बैंक इस एप में लिंक करें।
- उसके बाद आपको बैंक का विवरण बार बार डालने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी और आप उस बैंक से बड़ी आसानी से पेमेंट कर पाएँगे।
किस किस बैंक के लिए यूपीआई पेमेंट कर सकते है?
वर्तमान में निम्न बैंक के लिए इस एप के माध्यम से UPI पेमेंट किया जा सकता है, भविष्य में कई और बैंक भी इस सूची शामिल होंगे।