हेल्लो दोस्तों….फिर से आपका हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है| आप अपना सपोर्ट ऐसे ही हमारी वेबसाइट के लिए सदैव बनाये रखे.. आज हम आपको व्हाट्सएप्प के बारे में एक बहुत ही ला-जवाब ट्रिक बताने वाले है जिसे आप जानकार खुश हो जाएंगे ..
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है की हम व्हाट्सएप्प में गलती से कई बार लोगो को ऐसे मेसेज सेंड हो जाते है जो नहीं होना चाहिए लेकिन उसके लिए हमारे पास कोई चारा नहीं होता, लेकिन आज इस पोस्ट के जरिये आप अपने व्हाट्सएप्प पर भेजे हुए किसी भी मेसेज को आसानी से unsend कर सकते है..
हालाँकि ये हर समय काम करे ये ज़रूरी नहीं, लेकिन यदि आप संदेश भेजते ही तुरंत इन तरीक़ों को आज़माएँगे तो पूरी सम्भावना है कि आपका ग़लती से भेजा गया मेसिज सेंड नहीं होगा।
ऐसे करे अपने व्हाट्सएप्प्प पर भेजे हुए किसी भी मेसेज को अनसेंड :-
1 अगर आपके फ़ोन से गलत मेसेज सेंड हो जाए तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल का डाटा कनेक्शन ऑफ करदे..
२. डाटा कनेक्शन ऑफ करने के बाद आप उस व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक करदे
3. ब्लॉक करने से आपका मेसेज वही रुक जायगा और आपका मेसेज उस व्यक्ति को delivered नहीं हो पाएगा
4. इतना करने के बाद कुछ समय तक उस व्यक्ति को ब्लॉक रहने दें और कुछ समय बाद उसे unblock करदे
5. बस आपको इतना ही करना है और आपका गलती से भेज हुआ मेसेज उस व्यक्ति को delivered नहीं होगा …
ध्यान दे:- जैसे ही आपसे मेसेज सेंड होगा वैसे ही आप डाटा कनेक्शन ऑफ करदे इसके लिए टाइमिंग बेहद जरुरी है इसलिए इस ट्रिक को करने से पहले टाइमिंग का ख़ास ख्याल रखे अन्यथा इसकी जवाबदारी आपकी होगी …कई बार ये ट्रिक नेटवर्क के कारण फ़ैल हो जाती है ,इसके हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जिम्मेदार नहीं इसलिए आप अपने जवाबदारी में इस ट्रिक का इस्तेमाल करे
तो दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी मेसेज को Unsend कर सकते है ..उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी
धन्यवाद