क्या आपमें भी स्वयमं का उद्योग/ बिज़नेस शुरू करने का सपना है और आप आईडिया को हकीकत का धरातल पर उतारना चाहते है, लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में आपकी इस दिशा में प्रगति रुकी पड़ी है?
तो आपके लिए ही भारत सरकार और Upgrad ने मिलकर एक ऐसा मुफ्त ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार किया है, जो आपको अपने खुद के बिज़नेस को प्रारम्भ करने और उसे सफल बनाने के सभी गुर और सबक समझायेगा।
स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम से जुड़ा ये मुफ्त कोर्स सिखाता है एंटरप्रेनरशिप के पाठ
इस प्रोग्राम का लक्ष्य आपको उन जरुरी तत्वों का ज्ञान देना है जो एक सफल बिज़नेस शुरू करने तथा उसे चलाने में आपकी सहायता करेंगे | इन 4 हफ़्तों में आप अपनी खुद की व्यावसायिक यात्रा शुरू करने के सम्बन्ध में स्पष्ट होने से पहले विभिन्न संकल्पना, प्रकरण, सवाल तथा जवाबों से गुजरेंगे | इन शुरूआती दिनों में आपको, इस लर्निंग प्लेटफार्म से खुद को परिचित कराना होगा | इस प्रोग्राम के दौरान आप कैसे दुसरो से बातचीत करेंगे तथा क्या क्या अनुभव करेंगे, उसे भी समझना होगा |
कैसे जॉन करें ये मुफ़्त “स्टार्टअप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम”
इस पर ऑनलाइन कोर्स को जोईन करने के लिए निम्न वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी इत्यादि से रेजिस्टर करें और शुरू करें- http://www.startupindia.gov.in/learning-development/
यहाँ अपनी भाषा का विकल्प चुने, यह प्रोग्राम English और हिंदी में उपलब्ध है।
इसके बाद यहाँ रेजिस्टर करें और इस प्रोग्राम की वेबसाइट पर लॉगिन करें:
उसके उपरांत यह ऑनलाइन कोर्स, जिसमें विडीओ, क्विज़ और अन्य कई ई-लर्निंग मोडयूल है, आपके लिए उपलब्ध होगा।
इस प्रकार आप अपने स्वयमं के व्यापार/ स्टार्टअप शरू करने के सपने को हकीकत बनाने के और करीब पहुँच सकते है.
इस प्रोग्राम की समाप्ति पर आपको निम्न सर्टिफ़िकेट भी प्राप्त होगा:
Me India learning program me bhag Lena chah rha hu