घुटनों में दर्द रहता है और हो सकता है की आप लाठी का सहारा लेते हो। आज हम आपको जो देशी उपाय बता रहे है जिसको उपयोग करने से आप कुछ दिनों के अंदर ही एक दम ठीक हो जायेगा। और उसके बाद ठीक होने पर आपको आपको किसी भी प्रकार की लाठी की जरूरत भी नहीं होगी।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक देशी दवाई का जिक्र करने जा रहे है और ये भी बतायेंगे की आप उस दवा को किस प्रकार घर पर बना सकते हो।
Image Source |
इसमें दवा में हम जिस चीज का इस्तेमाल कर रहें हैं वो है मेथीदाना। जी हां दोस्तों इसकी ही हम दवा के बारे में बता रहें हैं। थोडा मेथी का दाना लेकर उसकी कुट लीजिए। आप इसको इस प्रकार कूटे की ना तो इसका चूर्ण बने और ना ही ज्यादा मोटा रहे।आप इसको दलिये के जैसा बना सकते हो। और इसको किसी कांच की शीशी के अंदर दो दिनों तक रख दीजिए। इसके बाद आप हर रोज इसका इस्तेमाल करें। जैसे अब गर्मी शुरू हो गयी है तो आप इसका लगभग आधा चम्मच लेकर ही प्रयोग करें और ज्यादा कडवा लगे तो पानी के साथ प्रयोग करें।
इसके असर की बात करें तो आपको लगभग 10-15 दिनों में असर भी दिखना शुरू हो जायेगा। इस चूर्ण को लेने से कई प्रकार के दर्दों में भी आराम मिलता है।
Dear sir, i am rajendra Prasad pratapgarh up .age 27 years works forklift operator.
Sir mere pair ke ghutno me pain bahut jayada ho raha hai aur ghuno me se baithne aur uthne per sounds ata hai pain hota hai.plz help me