आसानी से बनवाये रंगीन वोटर आईडी, वो भी बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे……..

Get your coloured voter id now

 

भारत में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले नागरिक को व्यस्क और वोट देने के लिए वैध माना जाता है, ऐसे मे वो कभी भी घर बैठे बिना किसी चार्ज के अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। पहले जहां ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी कार्ड बनता था वहीं, अब कलर वोटर आईडी कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।

अब आप घर बैठे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। इसके लिए आपके पास सिर्फ पर्सनल ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए। इसके  लिए आपको बस चुनाव की आयोग की अधिकारीक पोर्टल यहाँ पर क्लिक करना है फिर निम्न स्टेप्स फोलो करने हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको चाही गई जानकारियां भरनी हैं। इसके बाद आपको यहां पर अपना सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी अपलोड करना है।

 

घर बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको पता और आईडी प्रूफ में अलग-अलग दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी है। इसके लिए आप 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फोन/बिजली/पानी/गैस कनेक्शन बिल, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग तथा इनकम टैक्स 16 फॉर्म आदि में से किन्ही दो दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं।

कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए एकबार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसमें संलग्न किए गए दस्तावेजों की जांच करने के लिए आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफिसर आपके घर पर आएगा। वो आपके इन दस्तावेजों की कॉपी को वेरिफाई करने के लिए ले जाएगा। इसके बाद 1 महीने के अन्दर आपको कलर वोटर आईडी कार्ड आपके घर पोस्ट द्वारा पहुंच दिया जाएगा।

8 Replies to “आसानी से बनवाये रंगीन वोटर आईडी, वो भी बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे……..

    1. Boss milta hoga aapke saher me
      But gav me jara Jake dekhiye
      Kya paresani our kitna papad pakana padta hai sorry boss kush
      Jada bola hoo to maf Karna
      Jay hind jay Bharat

  1. Anuj Kumar Dwivedi Jarmohra post Amarpatan Distict Satna MP mob number 9926592973 pin 485775 voter ID coulars

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.