जी हां, ये विषय हमने कुछ जियो यूज़र्स के सवालों और इन्टरनेट पर जियो को लेकर उड़ती हुई अफवाहों के मद्देनजर लिखा है। सबसे पहला और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है कि क्या हम 2G/3G फ़ोन्स में जियो की सिम का यूज़ कर सकतें हैं? तो आपको बता दूं कि इसका जवाब साफ़ “ना” है। जियो एक सिर्फ और सिर्फ 4जी नेटवर्क है। हाँ, आप चाहें तो जियोफाई डिवाइस से हॉटस्पॉट बना कर इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं।
जियो से जुडी एक खास जानकारी हम आपसे साझा करना चाहतें हैं, जो है ये कन्फर्म करना की आपका जियो सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड ये जान लेना। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जियो के बिल की फोटो दिखा कर लोगो को डराया जा रहा है। तो इसके लिए आपको माय जियो एप्प का यूज़ करना होगा। इस एप्प से आप जान सकतें हैं कि आपका सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड।