होली के मौके पर बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन 3जी पैक्स में तबदीली की है और अब इन पैक्स में आपको एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। बीएसएनएल ने बताया कि ये कुल 4 प्लान है, जिनमे दिए जाने वाले डेटा को बढ़ा दिया गया है और यह अब रिचार्ज करने के तुरंत उपरांत लागू भी हो जायेंगे।
प्लान्स की बात करें तो ये 4 प्लान्स 156, 198, 291 और 549 के हैं, जिनमे दिए जाने वाले डेटा में वृद्धि कर दी गयी है। ₹156 के पैक में आपको 4जीबी 3जी डेटा मिलेगा, जिसकी वैद्यता 10 दिन की होगी।
पहले जहाँ ₹196 में आपको 3जीबी 3जी डाटा मिलता था, वही अब आपको 4जीबी एक्स्ट्रा यानि की कुल 7जीबी 3जी डाटा मिलेगा, जिसकी वैद्यता 28 दिन की होगी। बाकि के दो प्लान्स 291 और 549 में आपको क्रमशः 14जीबी और 14जीबी, 28 दिनों की वैद्यता के साथ और 30 जीबी, 30 दिनों की वैद्यता के साथ मिलेंगे।
यहाँ आपको बता दें कि इस प्लान्स की उपलब्धता सिर्फ एक हफ्ते की है। मतलब ये प्लान्स 10 मार्च से 17 मार्च तक ही उपलब्ध है। ग्राहकों को एक्स्ट्रा डाटा का फायदा उठाने के लिए 17 मार्च से पहले ही रिचार्ज करना होगा।
इसके अलावा टॉकटाइम टॉपअप पर भी कुछ छूट आयी है। जैसे की अगर आप ₹190 से टॉपअप करते है तो आपको ₹220 का टॉकटाइम मिलेगा और ₹490 के टॉपअप पर ₹600 का टॉकटाइम मिलेगा। ये दोनों रिचार्ज भी 17 मार्च तक ही उपलब्ध हैं।
यह प्लान आरकॉम के जॉय ऑफ़ होली प्लान्स से बिलकुल प्लाट है और बीएसएनएल अपने इन प्लान्स को संपूर्ण भारत में एक साथ अपने सभी नए और पुराने यूज़र्स के लिए लांच कर चुका है।
बीएसएनएल का यह प्लान बेशक उसके ग्राहकों को खुश करने वाला हो सकता है, लेकिन जहाँ ₹499 में जियो 28*2+10=66 जीबी डाटा दे रहा है, ऐसे में हमारा मानना है कि बीएसएनएल को अपने प्लान्स थोड़े और सस्ते करने चाहिए।
2Bsnl lao