एक बात सच है कि जब प्रभु जी की कृपा भारतीय रेल पर हुई है तब से यात्रियों की चांदी-चांदी है. रेल टिकट के मूल्यों में भले ही थोड़ी-सी वृध्दि हुआ पर सुविधा भी हमें पहले से ज्यादा और क्वालिटी युक्त मिलने लगी है. भारतीय रेल रफ्तार के साथ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. रेल में यात्रा के दौरान सबसे बड़ा टेंशन खान-पान को लेकर रहता है. क्योंकि दूध कम पानी वाली चाय और बासी व बेस्वाद खाना जिसको देखकर खाने का जी नहीं करता पर क्या करें खाना तो है. लेकिन अब आपको खाना आपके स्वाद अनुसार और सिट पर बैठे-बैठे मिलेगा.
खाना तो पहले भी मिलता था पर नया क्या है, यही जानना चाहते हैं ना आप! नया तो है ही साथ ही नायाब तोहफा भी मानकर चलिए क्योंकि जहां पर खाने के नाम पर आपके 100-200 रुपया लूट लिया जाता था और खाना भी ढंग का नहीं मिलता था. कई बार तो इसकी शिकायत होने पर भी कुछ नहीं होता था लेकिन रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने खान पान की बेहतर सेवा के लिए रेट लिस्ट जारी कर दिया है, जिसके अनुसार आपको खाना,चाय-कॉफी आदि का पैसा पे करना होगा.
इस रेट को निर्धारित करने का पहला उद्देश्य यह है कि रेल में मनमाने ढंग से हो रही लूट को कम करना ताकि रेल के नाम पर लूटने वालों पर शिकंजा कसा जा सके. दूसरी बात यह है कि इससे आपको पसंदीदा खाना किफायती रेट में मिलेगा, जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा.
खाने का रेट निर्धारण भारतीय रेल के द्वारा किया गया है जिसमें कि वैंडरों का भी ख्याल रखा गया है. ऐसा नहीं कि रेल मंत्रालय घाटा लगाकर खाना परोसने का काम करेगी लेकिन पहले से हो रही मनमानी की बढ़ती शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए रेल मंत्रालय ने शानदार कदम उठाया है.
जानें खानों की रेट लिस्ट के बारे में-
अगर आप मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो फिर आपके लिए बहुत फायदेमंद है. मोटे तौर पर कहा जाए तो इससे सस्ता और क्या हो सकता है कि आपको सात रुपया में चाय़ और पचास रुपया में खाना मिल रहा है. और वह भी सिट पर बैठे-बैठे. तो पेश है रेट लिस्ट, जिसको डाउनलोड कर के आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं और यदि कोई इससे ज्यादा रेट ले रहा है तो फिर प्रभु जी या मंत्रालय या फिर उस क्षेत्र के डीआरएम को ट्विट कर शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि जो भी बदलाव आपको दिख रहा है, सब सोशल मीडिया का कमाल है तो फिर आप क्यों पीछे रहेंगे. मंगलमय यात्रा के लिए जागरूक यात्री बन कर यात्रा का मजा लिजिए.