इंसानी दिमाग की ऐसी रोचक बातें जिसे जानकर दंग रह जाएंगे आप..

समय के साथ – साथ पूरी दुनिया बदलते जा रही है और Smart बनते जा रही है , ठीक वैसे ही हमारा दिमाग भी उसी तरह विकशित होता चला जा रह है, जैसा की आप लोगो को पता है की कंप्यूटर और लैपटॉप के द्वारा हम अपना काम आसानी से कर सकते है क्योकि कंप्यूटर का दिमाग बहुत तेज़ होता है और उसका दिमाग CPU होता है जिसे हमने पहले भी पढा है की CPU is the brain of the computer ,आज आप यह दुविधा में फस गए होंगे की हम CPU या फिर ब्रेन की बातें क्यों कर रहे है , हम CPU और ब्रेन की baaatein इसलिए कर रहे क्योकि आज हम आपको इंसानी दिमाग की कुछ ऐसी रोचक बातें बताने वाले है जिसे आपने कभी नहीं जाना होगा और कभी सुना भी नहीं होगा, इंसानी दिमाग का CPU उसका ब्रेन होता है ठीक उसी प्रकार जैसे कंप्यूटर का CPU, तो आइये दोस्तों आज हम इंसानी दिमाग के कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में बात करेंगे जिसे आप जानकार अचंभित हो जाएंगे….

human brain facts will shock you

यह है वो, इंसानी दिमाग के अचंभित कर देने वाले रोचक फैक्ट्स :-

1. इंसान का दिमाग 75 प्रतिशत पानी का बना हुआ होता है..

2. अगर हमारे दिमाग की सर्जरी की जाए तो हमारा आधे दिमाग को हटाया जा सकता है और इससे हमारी याद-दास्त पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा

3. बचपन में बच्चे पढ़ते है, लिखते है व सुनते है तभी से उनका दिमागी विकास होने लगता है..

4. जब आप किसी इंसान से मिलते है, जुलते है तब आपको आपका राईट दिमाग उनका फेस याद रखने में मदद करता है ..

5. आपके दिमाग में प्रतिदिन लगभग 64000 – 65000 विचार आते है

6. जब हम हसँते है तब हमारे दिमाग के साथ 5 हिस्से एक साथ काम करते है

7. इंसानी दिमाग में 1 लाख लंबी रक्त वाहिकाएं होती है

8. दिमाग को अगर 4 से 5 मिनट तक ऑक्सीजन ना मिले तो वह रह सकता है और अगर इससे ज्यादा समय हुआ तोह ब्रेन डैमेज होना ही है

9. हमारे दिमाग में 65 प्रतिशत चर्बी होती है यानी यह हमारे शरीर में सबसे ज्यादा चर्बी वाला एक शारीरिक अंग है

10. यह ऐसा रिसर्च में पाया गया है की महिला और पुरुष दोनों के दिमाग की बनावट अलग होती है तो दोस्तों ये थे  ब्रेन के कुछ रोचक फैक्ट्स जिसे आप जानकर सोच में पड़ गए होंगे ..और इस सोच में पड़ने से इस वक़्त आपका राईट वाला दिमाग चल रहा होगा ….उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपके लिए काफी प्रभावशाली साबित हुयी होगी..इसी तरह  हमारी साइट से जुड़े रहे

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.