आप सभी इस बात से अच्छी तरह से परिचित है की दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक है …जिसके यूज़र्स मिलियंस में है ..अभी हमने आपको कुछ दिन पहले ही बताया था की कैसे आप अगर कुछ गलत चीज़ों को पोस्ट करते है तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है खैर ये बात से पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी है की अगर आप फेसबुक के आदि हो चुके है और आपकी आईडी बहुत पुरानी है और आप इस आईडी को खोना नहीं चाहते तो ..ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि आज हम आपलोगो को इस आर्टिकल के जरिये ऐसी जानकरी देने वाले है जिससे आपका फेसबुक अकाउंट कभी ब्लॉक नहीं होगा..
फेसबुक ने सोशल नेटवर्किंग साइट में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है और मिलियंस में यूज़र्स को अपने साथ जोड़े रखा है लेकिन कुछ लोग आज भी फेसबुक गलत चीज़ों के लिए इस्तेमाल करते है व फेक आईडी का उपयोग करके लोगो को परेशान करते है ऐसे यूज़र्स के लिए फेसबुक ने कई कड़े नियम पेश किये है और उनलोगों के प्रति बहुत ही कड़ा प्रावधान लिया है ..आज हम आपको बताएंगे की ऐसे कौनसे काम है जिसे करने से फेसबुक हमेशा के लिए आईडी ब्लॉक कर देता है तो आइये जानते है वो काम आखिर है क्या
इन कामो को किये तो हो जाएंगे फेसबुक से ब्लॉक :-
1. हेट स्पीच पोस्टिंग
अगर आप किसी कम्युनिटी, जाति,धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट पुबलिश करते है तो आप फेसबुक पालिसी का साफ़ तौर पर उलंघन कर रहे है और इसके लिए फेसबुक आपकी आईडी हमेशा के लिए ब्लॉक भी कर सकता है ..इसलिएआप किसी भी हेट स्पीच पब्लिश करने से बचे
2. जरुरत से ज्यादा मेसेज
अगर आप एक ही समय पर बहुत से लोगो को मेसेज कर देते है और वे लोग आपके मेसेजेस को unwelcome मार्क पर डाल देते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है इसलिए आप एक ही समय पर सिमित लोगो को ही मेसेज भेजे
यह भी पढ़े >>> सावधान! फेसबुक पर कमेंट करने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल!-
3. 18 साल के नीचे वालो की फोटो
इस पॉइंट को आपके सामने पेश करने का हमारा मतलब यह है की अगर आप 18 साल के उम्र के नीचे के लोगो की सेक्सुअल फोटो या अश्लील चिज़े दर्शाते है चाहे वो फिर एक फनी फोटो ही क्यों न हो ..ऐसा करना फेसबुक पालिसी के नियम के विरुद्ध है और ऐसा करने से आप ब्लॉक भी हो सकते है
4. 200 से अधिक ग्रुप ज्वाइन न करे
फेसबुक अपने पालिसी के नियम के अनुसार किसी भी यूजर को केवल 200 ग्रुप ज्वाइन की करने की अनुमति प्रदान करता है ..और अगर आपने बे मतलब के 200 से ज्यादा ग्रुप ज्वाइन कर लिया तो आपको फेसबुक ब्लॉक कर देगा ..इसलिए आप 200 से ज्यादा ग्रुप ज्वाइन करने से बचे
5. ज्यादा पोक करने पर
आपलोग ये चीज़ तो अच्छी तरह से जानते होंगे की फेसबुक में Poke का ऑप्शन रहता है और अगर आप किसी व्यक्ति को बार-बार poke करके परेशान कर रहे है तो फेसबुक आटोमेटिक आपको ब्लॉक कर देगा इसलिए आप ज्यादा किसी को poke न करे
तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे काम जिन्हें करने से आप बचे और ऐसा काम बिलकुल भी ना करे जिससे आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाए …