जैसा की आपलोगों यह पता है की गर्मियों के दिनों में हमारे बाल बहुत ही खराब हो जाते है और वो भी सिर्फ तेज़ धुप और धुल मिटटी की वजह से जो हमारे बाल को तो खराब करती ही है साथ ही हमारे चेहरे पर भी कालापन आ जाता है..ऐसा इसलिए होता है क्युकी गर्मियों के दिन में तेज़ धुप और अगर आप बाइक में सफ़र करते है तो यह आपके लिए बहुत ही घातक बन जाती है क्युकी तेज़ धुप के साथ साथ ..आपको गरम लपट और साथ ही धुल मिटटी आपके बालो और चेहरों पर बेहद ही खतरनाक असर डालती है ..जिससे आपको चेहरे में खुजली ..पीट पर घमौरी भी हो जाती है ..
गर्मियों का महिना लोगो को बहुत से प्रकार के नुक्सान करवाता है ..चाहे वो बात सफ़र की हो या फिर कही बहार फील्ड में काम करने की ..लेकिन आप घबराइये नहीं क्युकी आज हम आपको ऐसे तेल की जानकारी देने वाले है जिससे आपको इन सब परेशानयो का सामने नहीं करना पड़ेगा बहुत बार होता है की गर्मियों के दिनों में स्किन ड्राय हो जाती है ..बाल भी झड़ने लगते है ..इसमें चेहरे का नुक्सान तो होता ही है साथ ही हमारे बाल की चमक भी चले जाती है ..अगर आप चाहते है की आपकी त्वचा के साथ साथ बाल की चमक भी बने रहे तो आप इन तेलों का इस्तेमाल कीजिये जो आपको बहुत से फायदे करायंगे
यह है वह बेहतरीन आयुर्वेदिक तेल :-
-
टी ट्री ऑइल
यह तेल आपके चेहरे के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है क्युकी इस तेल में एंटीवायरल तत्व मौजूद होते है जो आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते है जिसे लगाने से आपके चेहरे के सारे पिम्पल हट जायेंगे ..व आपके चेहरे में अगर कोई दाग या धब्बे है तो भी हट जायंगे
-
रोजमैरी का तेल
यह तेल आपके चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी है ..इसमें बहुत से ऐसे तत्व है जो आपके चेहरे पर काफी चमक ला सकते है..और अगर आपकी त्वचा धुप के कारण डल हो गयी है तो आप इस तेल का इस्तेमाल करे ..इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी साफ़ हो जाते है…
-
लैवेंडर का तेल
यह एक ऐसा चमत्कारी तेल है जो आपके बालो को एक अलग प्रकार का चमक देता है साथ ही ..आपके बाल काले रंग में काफी चमकते नजर आ सकते है क्युकी यह तेल ..आपके बालो पर कंडीशनर के जैसे काम करता है ….
-
दालचीनी का तेल
इस तेल से आपको बहुत ज्यादा फायदे हो सकते है ..क्योकि इसमें वो गुण मौजूद होते है जो आपके चेहरे पर आई लाइन या फिर कह सकते है की माथे पर पड़ी गहरी से गहरी लाइन को मिटा देता है ..और साथ ही आपके चेहरे पर अलग निखार लाता है
तो दोस्तों इन तेल की मदद से आपके बाल व चेहरे पर काफी चमक आ सकती है और आपको कड़ी से कड़ी धुप भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकती..