यह फैसला भी नोटबंदी की तरह है. अभी हाल ही में सरकार का यह फैसला आया है कि जो बैंक खाते आधार नंबर के साथ लिंक नहीं किया गया है. उन खातों को बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने अंतिम तारीख की घोषणा कर दी है. जिससे की लोगों परेशानी थोड़ी बढ़ गई है पर याद रखिए कि यदि अंतिम तारीख तक आधार के साथ लिंक नहीं कर पाए तो परेशानी ज्यादा ही बढ़ सकती है. लेकिन सरकार के आदेश के अनुसार आपको करना अनिवार्य है.
हालांकि आधार के साथ लिंक करने के लिए सरकार ने काफी महिनों पहले ही घोषणा की थी पर कुछ बैंक खाता धारक अभी तक लिंक नहीं कर पाए हैं और बैंक वाले भी टारगेट पूरा नहीं कर पाए हैं. इस टारगेट को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से नोटिस दिया जा चुका है. जिसको पूरा करने के लिए बैंक अधिकारी भी काम में जुट गए हैं, क्योंकि कस्टमर कम होने पर कंपनी को खुद ही नुकसान उठाना पड़ेगा. नोटबंदी के बाद आधार के फायदा को देखते हुए सरकार ने आधार के साथ लिंक करने के लिए जोर दे रही है.
जल्दी करें आधार नंबर को बैंक खाता के साथ लिंक-
-इसके लिए सरकार की ओर से 30 अप्रैल, 2017 तारीख निर्धारित कर दी गई है.
-इस निर्धारित तारीख के भीतर ही आपको बैंक खाता के साथ लिंक करना होगा.
-इसके लिए आधार कार्ड के साथ बैंक में जाएं.
-बैंक अधिकारी के साथ मिलकर लिंक करवा सकते हैं.
-इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
-हो सकता है कि बैंक वाले भी आपके द्वार तक आएं.
बैंक खाते क्यों बंद-
सरकार के निर्देश के अनुसार एक पहचान बनाने के शर्त पर काम किया जा रहा है. इससे फर्जी बैंक खाते बंद होंगे और साथ ही कालाधन पर रोक लगेगा. यदि आधार के साथ लिंक नहीं करवाएं तो फिर सरकारी निर्देशानुसार बैंक खाता को बंद कर दिया जाएगा और पैसा भी फंस सकता है.
आधार कार्ड बनवा लें-
यदि आप अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाएं हैं तो अपने नजदीक के सेंटर पर जाकर या फिर साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन आधार कार्ड बनवा लें. क्योंकि बिना आधार कार्ड के आपको सरकारी सेवा मिलने में दिक्कत हो सकती है.
आधार और किस डॉक्यूमेंट्स के साथ जरूरी-
पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, गैस कनेक्शन, पेंशन खाता आदि के साथ भी अपने आधार नंबर को लिंक करवा लें.
अच्छी जानकारी
Thank You