आजकल दुनिया में सभी लोग अपने जीवन जीने में इतने व्यस्त है की कुछ लोग तो अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय नहीं निकाल पाते जो सही मायने में यह ठीक बात नहीं …इंसान को अपने काम के साथ साथ परिवार के लोगो को समय देना बहुत ज्यादा जरुरी है ऐसे में आप जितना हो सके ..अपने परिवार के साथ घूमे और उनको समय दें ..बहुत से लोग ऐसे भी होते है की अपने परिवार वालो को काफी महत्त्व देते हुए उनके साथ हफ्ते में एक बार घूमने जाते है और बाहर का खाना खाते है ..अगर आप भी उन लोगो में से ही है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है..
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये बेहद ही ख़ास बात बताने वाले है और वह बात यह की जब भी आप अपने परिवार के साथ बहार रेस्टोरेंट में खाना खाते होंगे तो आपका बिल ज्यादा हो जाता होगा और कभी कभी आपके साथ यह भी होता है की जितना आप बजट बनाये नहीं होते उससे कई ज्यादा मायने में बिल आ जाता है अगर आप भी इस प्रॉब्लम को फेस करते है तो आप- अपने पैसे के साथ साथ बहुत कुछ बचा सकते है …आइये आज हम आपको ऐसी बातें बताने वाले है जिसे आपको रेस्टोरेंट में खाने के वक्त ध्यान रखना चाहिए …
इन बातो का रखे ध्यान ..अगर खाना है रेस्टोरेंट में खाना :-
1. खाने को बांटे
अगर आप बाहर जाते है तो आप लोगो के साथ खाने को बांटकर खाये जिससे आपको खाने में वराईटी भी मिलेगी यानी आप वेरायटीज में खाना खा सकते है ..साथ ही खाने को बाँट कर खाने से आपका बजट भी सही रहेगा और कम पैसे में आप ज्यादा खाना खा सकते है
2. लंच के लिए जाए और डिनर से बचे
यह बात आप सभी अच्छे तरह से जानते है की ..रात के वक़्त का खाना हैवी मात्रा में हम ले लेते है और शाम का खाना हमे खिलाता ही जाता है ..इसलिए आप डिनर के बजाये लंच पर जाए जिससे आपकी सेविंग्स भी हो जायगी और हम यह कह सकते है की ऐसा करने से हम अपने पैसे आसानी से बचा सकते है और यह एकअच्छा ऑप्शन है
3. पसंदीदा कस्टमर बने
अगर आप हफ्ते में एक बार कही बाहर खाने के लिए जाते है तो ..आप डिफरेंट रेस्टोरंट छोड़ के एक ही रेस्टोरेंट पर जाए और खाने के साथ साथ आप उस रेस्टोरेंट के पसन्दीदा कस्टमर बने जिससे आपको ऐसा करने से आप उस जगह के रेगुलर कस्टमर बन जाते है जिससे आपको उस रेस्टोरेंट में ऑफर्स मिलते है जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते है ..
4. सॉफ्ट ड्रिंक लेने से बचे
जब भी आप रेस्टोरेंट पर जाते है तो सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पिए ..और अगर आपको ड्रिंक लेनी है तो बहार से ड्रिंक ले..क्योकि अगर आप रेस्टोरेंट में ड्रिंक लेते है तो वही ड्रिंक आपको महंगी पड़ती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज भी जोड़ दिया जाता है
5. डील साइट पर विजिट करे
अगर आप रेस्टोरेंट में खाना चाहते है तो आप ..रेगुलर ऑनलाइन साइट्स चेक करे क्योंकि ..इन्टरनेट पर कई ऐसी साइट्स है जो आपको रेस्टोरेंट के बारे में बताती है और उसके ऑफर्स से भी अवगत कराती है इसलिए आप ..ऐसा करने से आप कम पैसे में जयादा स्वादिष्ट भोजन खा सकते है ..
तो दोस्तों आप इन बातो को ध्यान में रख कर ..बाहर खाने जायँगे तो आप कम बजट में बहुत कुछ खा सकते है जिससे आपके पैसे बचेंगे..