फेसबुक पर लाइव विडियो ने जिस तरह से ट्रेंड पकड़ा है. ठिक उसी प्रकार एक नया फीचर यह जोड़ा गया है कि आप विडियो बनाकर फेसबुक दोस्तों के जन्दिन को खास बना सकते हैं. इस फीचर को भी सराहा जा रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. इसमें खास डाटा भी खर्च नहीं करना है और ना ही माथापच्ची होगी. क्योंकि इससे आसान तरीका कुछ नहीं हो सकता है. इस विडियो को बनाने के लिए बस आपको हमारे साथ कुछ आसान से टिप्स को समझना होगा.
इस विडियो फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसको हम कुछ ही सेकेंड के भीतर बना सकते हैं. बनाने के साथ ही पलभर में अपलोड कर सकते हैं क्योंकि यह ज्यादा स्पेश नहीं लेता है. हालांकि अब तो हमलोगों को डाटा इतने सस्ते और मुफ्त में मिल रहे हैं कि हम बेहिचक दोस्तों के जन्मदिन पर उनको मनभावन तोहफा दे सकते हैं. जिससे उनको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा. यह अभी नया है इसलिए पहले आप ही बनाकर दोस्त को गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे की आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी.
इसके म्यूजिक हैं दिल चुराने वाले-
इसमें हर प्रकार के म्यूजिक भी दिए गए हैं, जिससे की इमोशन क्रिएट किया जा सकता है. दर्द से लेकर प्यार-रोमांस हर प्रकार के म्यूजिक को बैकग्राउंड में देकर विडियो को और भी मस्त बनाने का फीचर है या फिर आप चाहें तो अलग से म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें जोड़ सकते हैं.
टाइटल दें पसंदीदा-
म्यूजिके अलावा इस विडियो का टाइटल भी आप अपने मन से दे सकते हैं, जो कि विडियो स्लाइड होने पर शो करेगा. इसके अलावा देखने वाले को अच्छा भी लगेगा.
ऐसे बनाएं इमेज स्लाइड विडियो-
-सबसे पहले आप अपना फेसबुक ओपन कर लें.
-जिस दोस्त के टाइमलाइन या फेसबुक वॉल पर इसको पोस्ट करना हैं वहां पर जाएं.
-पोस्ट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां पर लिखा होगा Whats on your mind….
-जहां पर टैग, लोकेशन आदि का ऑप्शन में ही स्लाइड्स-शो लिखा दिख रहा है, उस पर क्लिक करें.
-अब आपको अपने गैलरी से कम से कम तीन इमेज एड करना होगा, आप चाहे तो ज्यादा कर सकते हैं. पर बहुत ज्यादा इमेज ना लें.
-इसके बाद पसंदीदा म्यूजिक के लिए एड फोटो के बगल में लिखे म्यूजिक में जाकर एड कर लें या फिर अपने म्यूजिक लाइब्रेरी से लें सकते हैं.
-इसके बाद इसका कोई नाम दें ताकि और भी अच्छा लगे, इसके लिए टाइटल पर जाकर लिखें.
-इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप चाहे तो अपलोड करने से पहले चेक कर सकते हैं. पसंद ना आने पर मन-मुताबिक ढ़ंग से चेंज कर लें.
-फाइनल सेलेक्शन कर लेने पर आप क्रिएट वाले ऑप्शन पर जाएं.
-बस कुछ ही देर में आपका स्लाइड विडियो तैयार हो जाएगा. इसको दोस्त के जन्मदिन या किसी खास मौके पर अपलोड करें.
-इसे आप अपने टाइमलाइन पर भी कर सकते हैं.
-दिए गए दो फोटो को देखकर भी बना सकते हैं.