हम हमेशा से चाहते हैं कि यात्रा सुखदायी और मंगलकारी हो पर ज्यादातर ऐसा होता नहीं है. क्योंकि हम किसी ना किसी मुसीबत को मोल लेते हैं. ज्यादातर मुसीबत हमारी गलतियों से ही आती है. लापरवाही के कारण अक्सर हमें मुसीबत का सामना करना पड़ता है. जिससे कि निकले थे मूड बनाने और मूड का मट्ठा बन जाता है. यात्रा करने का मतलब ही होता है कि हम सारे जंजाल को भूलकर बस यात्रा में मजे लें या फिर किसी काम से भी जा रहे हैं तो भी हमें इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
केवल पॉकेटमार,लूट, छिनतई, नशाखोरी आदि से ही नहीं बल्कि कुछ अन्य चीजें भी जिनके कारण हमें यात्रा के दौरान मुसीबत का सामना करना पड़ता है. कई बार तो नौबत जेल जाने तक की आ जाती है. जिससे की हम सच होकर भी फंस जाते हैं. हालांकि आज का जमाना भले ही फास्ट हो गया है पर हम उतनी जल्दी फंस भी जाते हैं.
यात्रा में निकलने की पहली तैयारी-
यात्रा पर निकलने से पहले तैयारी जरूरी है, नहीं तो फिर यात्रा के दौरान परेशानी होना तो स्वभाविक है.
-पहले तो ट्रेन के बारे में जानकर टिकट करवाएं. क्योंकि कुछ ट्रेनें तो हमारे यहां काफी बुरे हालात में चलती हैं.
-कंफर्म टिकट से ही यात्रा करें यदि बहुत जरूरी ना हो तो.
-निकलने से एक दिन पहले कम से कम यानि की आवश्यकता के अनुसार सामान रखें.
-विशेषकर पहचान-पत्र रख लें नहीं तो कंफर्म टिकट होने पर भी टिकट रद्द हो सकती है.
-दवाईयां, ग्लूकोज, बिस्कुट आदि रखें.
-ब्रश, पेस्ट, अंडरवियर, गंजी, टॉवेल, इन चीजों को अवश्य रखें क्योंकि अक्सर हम इन सब चीजों को भूल जाते हैं.
-निकलने से पहले यानि की दरवाजा बंद करने से पहले एक बार पर्स, टिकट, एटीएम कार्ड को चेक कर लें और हां, मोबाइल चार्ज में लगाकर रूम में ही छोड़कर ना जाएं.
-ट्रेन टाइम से पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं.
स्टेशन पर क्या करें-
-प्लेटफार्म कंफर्म होने पर बताएं गए प्लेटफार्म नंबर पर चले जाएं.
-पुलिया से ही क्रॉस करें.
-बोगी जिस जगह पर लगेगी वहां खड़े रहें.
-ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी के साथ चढ़े.
-यदि ट्रेन चल पड़ी और अगर किसी कारणवश अपने बोगी में नहीं चढ़ पाएं हैं तो किसी भी बोगी में चढ़ जाएं.
सफर के दौरान रखें ख्याल-
-आसपास वालों से बातचीत करें मगर ज्यादा घुले-मिले नहीं.
-अपने सीट के नीचे किसी दुसरे बर्थ का सामान ना रखने दें क्योंकि वह कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है.
-टीटीई को बिना बताएं अपना सीट किसी के साथ अदला-बदली ना करें.
-किसी दुसरे की खानपान की चीजें ना खाएं और ना ही आप किसी को खिलाएं.
-सामान को चैन के साथ लॉक कर के रखें.
-मोबाइल को चार्ज में लगाकर घूमने ना जाएं.
-अंधेरे स्थान पर ट्रेन रूकने पर बाहर ना निकले और हो सके तो दरवाजा लॉक कर दें.
-किसी संदिग्ध व्यक्ति के कहने पर मोबाइल से बात ना कराएं.
-किसी प्रकार के विवाद से बचें और सफर के दौरान दंगा-फसाद आदि मुद्दों पर बात ना करें.
-ट्रेन में सिगरेट-गुटखा, शराब आदि का सेवन ना करें.
-सोने आदि के गहने पहनकर यात्रा ना करें.
-गेट से लटकर सेल्फी ना लें.