हमारे प्रधानमंत्री जी को कुछ भी कहो सोचते तो वो देश के लिए ही है। ये औरों ले थोडे अलग हैं। अभी जब नोट बंदी हुई तो साथ में मोदी ने लोगों को डिजिटल लेन देन में बढ़ावा देने को भी कहा। लेकिन जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ रही है वैसे-वैसे लोग डिजिटल लेन देन की तरफ अग्रसर हो रहें है।
जिसमें की अभी भी बहुत सारे लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है। तो अभी एक दो दिन पहले मोदी ने भीम आधार नाम से
एक ऐप और भी लांच किया है जिसमें लोग केवल अंगूठा लगाकर किसी भी चीज भुगतान कर सकेगें। अभी मैने खबर तो बाकी ही है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, मोदी ने भीम ऐप के बारे में ये भी बताया है की अब इसके अंदर रेफरल (शेयर)
प्रोग्राम भी जोडा गया है। इसकी मदद से आप पैसे कमा सकोगे। इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा हम आपको वो भी बताते है।
इसकी मदद से भी लोगों में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिलेगा।
रेफरल (शेयर) प्रोग्राम
आपको बता दें की सरकार ने इसके अंदर दो नये फीचर भी जोड दिए हैं पहले में आपको हर महीने में लगभग 300 रूपये तक का
कैशबैक मिलेगा और दूसरे में ऐप को शेयर करने पर 10 रूपये दिये जायेंगे। लेकिन इसमें क्या क्या कंडीशंस है वो भी जान लीजिएगा।
आपको भीम ऐप में किसी चीज का भुगतान करना है तो आपको महीने के लास्ट तक उसमें 300 रुपये तक का कैशबैक वापस मिल
जायेगा।
दूसरे फीचर में सरकार ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहती है ताकी डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए अब आप जिनको
भी ये ऐप को रेफर करेगें तो सरकार उसके बदले में आपके खाते में 10 रूपये जमा कर देगी।
लेकिन आपको भी ये जानना जरूरी है की जब आप किसी को रेफर करेगें तो वह जब आपके लिंक से जुड़ेगा तो उसको भीम ऐप से कम से कम तीन बार उसमें सफल लेन देन करना होगा। उसके बाद ही आपको बैंक खाते में 10 रूपये मिल जायेंगे।
इसके साथ ही भीम ऐप से जुडने वाले को भी फायदा मिलेगा। इससे जुडने पर उसको भी 25 रूपये मिलेंगे। तो दोस्तों सोच क्या रहें हो अभी अपने दोस्तों को भीम ऐप यूज करायें और पैसे कमाये।
आप जितने लोगों को भी ऐप यानी डिजिटल लेन देन से जोडेगे आपको उतना कैशबैक का ऑफर मिलेगा और उतनी ही आपकी कमाई होगी।अगर आपने असली भीम ऐप को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है यहां से डाउनलोड कर लें। क्योंकि प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे फेक ऐप आये हुये हैं।