जैसा की हम आपको यह अक्सर बताते रहते है की टेक्नोलॉजी की भरमार हमेशा से ही मार्केट में बने रहती है और नई-नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आते रहती है..जैसा की हम सभी यह जानते है की स्मार्टफोन के आने से बहुत से लोगो काफी मदद मिली और साथ ही स्मार्टफोन अंदर मौजूदा एप्प्स उसे और शानदार बना देते है जिससे स्मार्टफोन को चलाने का मजा दो गुना बढ़ जाता है..
आज हम आपको ऐसे एप्प्स के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने ..स्मार्टफोन को सिर्फ अपनी उंगलियों के इशारों से चला सकेंगे, आप इस एप्प के जरिये स्मार्टफोन के अंदर मौजूद सारे एप्लिकेशन को सिर्फ एक से भी कम सेकंड में ..सिर्फ इशारो के जरिये खोल सकते है ..आपको सिर्फ अपने फोन पर किसी भी एप्प्स के शुरुवाती अल्फाबेट को ड्रा करना है और आपका वह एप्प तुरंत खुल जायगा ,जिसका नाम Finger Gesture App है जिसे आप अपने फोन पर प्ले-स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते है ..आइये जानते है इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करते है
Finger Gesture App का इस तरह करे इस्तेमाल और इशारों से चलाये अपने फोन को :-
1. सबसे पहले आप अपने Playstore से Finger Gesture App को डाउनलोड करे
2. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और लेफ्ट टॉप कार्नर में दिए प्लस Symbol को टैप करे..
3. उसके बाद आप Open application पर क्लिक करे
4. आपके सामने..फोन पर मौजूद सारे एप्प्स सामने आ जायंगे इसमें से उदाहरण के लिए हम Camera को चुन रहे है
5. उसके बाद आप कैमरे का पहला अल्फाबेट या फिर आपका अपना खुद का Symbol बना दे जिसे आपको बाद में याद रहे
6. इतना करने के बाद आपको तीन बार वही Symbol या अल्फाबेट ड्रा करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते जाना है
7. इसके बाद आप successfully उसे ड्रा कर लेंगे ..फिर आप फोन के होम स्क्रीन पर आये और ..फिंगर वाले बॉक्स को क्लिक करे ..आपके सामने वाइट स्क्रीन आ जाएगा ..उसपर आप वही अल्फाबेट ड्रा करे ..
आप देखेंगे की आपका वह एप्प्स आटोमेटिक स्टार्ट हो जायगा ..ऐसे करके आप बहुत से एप्लीकेशन को ऐसे ही सेट करके ..उसका इस्तेमाल कर सकते है
उम्मीद करते है दोस्तों ..हमारे द्वारा दी गयी यह ..जानकारी आपको पसंद आई होगी ..
Good