दोस्तों जैसा की हम आपलोगो को यह हमेशा बताते रहते है की दुनिया अब पूरी तरह से स्मार्ट होते चले जा रही है ..ठीक उसी प्रकार दूसरी तरफ से नयी नयी टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्टफोन. टेलीविज़न, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि नए-नए फीचर्स के साथ लांच हो रहे है ..जैसा की आपलोगो को यह मार्किट में कम्पटीशन भी देखने को मिलेगा जैसा अगर कोई कंपनी अपना नया फ़ोन लांच करती है तो उसे अपने रंग बिखेरे कुछ समय ही हुए होते है की दूसरी कंपनी अपना प्रोडक्ट नए फीचर के साथ ला लेती है …स्मार्टफोन पर बहुत सा काम आसान हो जाता है ..स्मार्टफोन ,आपका कंप्यूटर पर होने वाले काम भी कर देता है …इंटरनेट की बात की जाए तो इन दिनों स्मार्टफोन पर, कंप्यूटर से ज्यादा नेट सर्फिंग होती है…
स्मार्टफोन पर इंटरनेट एक्सेस बहुत प्रकार से किये जाते है …चाहे वो फिर सिम के जरिये डाटा पैक्स से हो चाहे वो फिर वाईफाई से…सभी स्मार्टफोन पर हॉटस्पॉट का बढ़िया फीचर उपलब्ध होता है ..जिसके जरिये आप बेहद आसानी से इंटरनेट चला सकते है ..अगर आप भी यही फीचर का इस्तेमाल करते है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरुरी है ..क्युकी आज हम आपको स्मार्टफोन पर चलने या फ़ोन के जरिये दुसरो को वाईफाई प्रदान करने वाले लोगो के लिए उन एप्प्स के बार में बताएँगे जो आपके वाईफाई का पहरेदार बनेगा व आपकी वाई फाई की सुरक्षा करेगा :-
यह है वो दमदार एप्प्स जो आपके वाईफाई की
रक्षा करेंगे :-
-
वाईफाई इंस्पेक्टर एप्प (Wifi Inspector app)
यह एक ऐसा जबरदस्त एप्प है जो आपको बेहद आसानी से आपके प्लेस्टोर पर मिल जाएगा ..इस एप्प की चार से ऊपर की रेटिंग है ..यह एप्प आपको उन जानकारियों के बारे में अवगत कराता है जो लोग आपके फ़ोन से कनेक्ट है यानी आप इस एप्प के इस्तेमाल से यह आसानी से जान सकेंगे की कौन कौन आपके वाईफाई रूटर और हॉटस्पॉट से कनेक्ट है ..साथ ही यह एप्प उस डिवाइस का भी नाम आपको बता देगा जो आपके फोन से कनेक्टेड है ..यह एप्प उन डिवाइस का मैक एड्रेस तक आपको बता देगा ..इस एप्प का दवा है की यह आपको कुछ सेकण्ड्स के अंदर ही आपको यह सभी जानकारी दे देगा ..
-
फिंग नेटवर्क एप्प (Fing Network tools app)
यह एक ऐसा उपयोगी एप्प है जो आपको सामने वाले की पूरी जानकारी दे देगा यानी इस एप्प के जरिये आप उन डिवाइस का आसानी से पता लगा सकते है जो आपके फ़ोन से कनेक्ट है ..यानी इसमें स्पेशल फीचर यह है की आप को यह उन लोगो के डिवाइस की जानकारी तो देगा ही जो आपके ..फ़ोन से कनेक्ट है साथ ही यह आपको उन डिवाइस की हिस्ट्री भी बताएगा जो आपके डिवाइस से कनेक्ट हुए थे व हो चुके है ..यानी आपके डिवाइस से कौन कौन जुड़ा था उसका लेखा जोखा यह एप्प आपको बहुत आसानी से बता देगा ..
-
फ्री वाई-फाई किल एप्प (Free Wifi Kill app)
इस एप्प के जरिये आप अपने वाई फाई, हॉटस्पॉट से दुसरो को जुड़ने से बचा पाएंगे यानी यह एप्प आपको आपके डिवाइस से जुड़ने वाले लोगो को दूर रखेगा साथी ही यदि आप किसी वाई फाई का इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपको ब्राउज़िंग स्पीड बढ़ाने में मदद करता है ..आपको यह बात बेहद अच्छी तरह से पता होगी की पब्लिक वाई फाई पर नेटवर्को को लेकर बहुत सी दिक्कते होती है ..यह एप्प उन दिक्कतों को दूर करने में काफी मदद करता है ..इस एप्प के रहने से आपके वाईफाई के पासवर्ड भी कोई क्रेक नहीं कर सकता लेकिन आपको जानकारी के लिए ये बात बता दें की यह एप्प सिर्फ रूटेड डिवाइस पर ही काम करता है …
तो दोस्तों आप इन एप्प की मदद से ..अपने वाईफाई या हॉटस्पॉट के कनेक्शन को बेहद ही आसानी से सेफ रख सकते है