भारत के हर नागरिक को आवास दिलाने के लिए भारत सरकार काम कर रही है. सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में कोई भी व्यक्ति घर के बिना नहीं रहना चाहिए. जो लोग बिल्कुल गरीब है उनके लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं प्रदान कराई जा रही हैं. इसके लिए तो सरकारी कर्मचारी भी आपकी मदद करने में लगे हुए हैं.
पर सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को है, जिनकी नौकरी तो है पर उतने पैसे नहीं है कि अपने सपनों का घर बना सकें. इसके लिए लोन देने के लिए पहले से ही कई योजनाएं बैंक चलाती आ रही हैं पर किसी को लाभ नहीं मिल पाता है और कई तरह के झमेलों में पड़ना होता है. इससे बचने के लिए भारत की एक विश्वसनीय कंपनी आपको घर बैठे ही लोन देने का काम करा रही है.
इससे आपको फायदा होगा कि आपको बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और साथ ही दलालों के भंवर से बच जाएंगे. इसके अलावा जो सबसे बेस्ट लोन होगा यानी की सस्ता वही आपको मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए आपको पहले कोई चार्ज नहीं देना होगा. यूं कहे कि आपको मुफ्त में ही रजिस्ट्रेशन करना है. फिर आपको होम लोन के बारे में बताया जाएगा.
आज के दौर में आपके पास स्मार्टफोन तो होगा तो फिर आपको कहीं और जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके जरिए आप घर पर बैठ कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बस आपको हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों पर चलना होगा.
‘आधार’ होम लोन के लिए करें आवेदन-
-सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है-
http://www.aadharhousing.com/applyforloan.html?gclid=CNGunYKeldQCFYuhaAodDwAIS
-इसके बाद आपके सामने ‘आधार’ होम लोन का पेज खुला होगा.
-अपने इच्छा के अनुसार भाषा का चयन करें.
-अपने राज्य व शहर का चयन करें.
इसके बाद आप एक छोटा फॉर्म भरें.
-इस फॉर्म को भरने के बाद आपको ‘आधार’ होम लोन की टीम संपर्क करेगी.
-हर प्रकार के होम लोन की जानकारी दी जाएगी.
-अपने इच्छा के अनुरूप जांच-परख कर के ‘आधार’ होम लोन का चयन करें.
नोटः किसी भी प्रकार के दिक्कत के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी. इसके लिए आपको खुद ही जांच करनी होगी.
Deep am Kumar Gupta semariya city’s reewa