सभी टेलिकॉम कंपनिया अपने अपने ग्राहकों को अपनी तरफ खीचने में लगी हुयी है …यानी देखा जाए तो स्मार्टफ़ोन से रिलेटेड सभी काम को बहुत तेजी से किये जा रहे है और ये ऐसे काम है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है ….कोई एक और अपने न्यू न्यू ऑफर से लोगो का ध्यान खीच रहा है तो कोई नए नए फ़ोन लांच करके लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ….लेकिन इस बार सैमसंग की सबसे बड़ी कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक स्पेशल टूल लायी है ….
सैमसंग ने एक ऐसा टूल लाने वाला है जो ..एक स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर में बदल देगा ..यानि यूजर अपने फ़ोन को कंप्यूटर में बदल सकते है ..और इसका लुत्फ़ उठा सकते है …तो आइये जानते है इस टूल के बारे में विस्तार से …
सैमसंग का यह नया टूल मचाएगा धूम :-
जिस टूल की हम बात कर रहे है ..उस टूल का नाम Samsung Dex होगा …जिसके जरिये आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर में बदल सकते है …अब आप यह सोच रहे होंगे की यह टूल आखिर होगा क्या ..? आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे लेकिन हम आपको इस सवाल को बिलकुल हल कर देंगे …
ये बिलकुल वैसा ही टूल है जिस प्रकार Microsoft ने अपने फ़ोन Lumia के साथ Continumm लांच किया था ..इस Samsung Dex टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको Samsung galaxy8 में लगाना होगा और HDMI पोर्ट के जरिये आपको मॉनिटर स्क्रीन में कनेक्ट करना होगा ..साथ ही आपको इसमें वायरलेस माउस और कीबोर्ड ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट करना होगा ..आप देखेगे की आपका स्मार्टफ़ोन अब कंप्यूटर बन चुका है
आपके मॉनिटर स्क्रीन में आपको बिलकुल कंप्यूटर की तरह ही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा …अब आप यह सोच रहे होंगे की यह तो बन गया कंप्यूटर लेकिन अब यह काम कैसे करेगा ..तो आइये बताते है ..
Samsung Dex ऐसा करेगा काम :-
इस टूल में फास्ट चार्जिंग का आप्शन भी दिया गया है ..जिसके जरिये आपका स्मार्टफ़ोन केबल से कनेक्ट हो कर यह एक तरफ चार्ज भी होता रहेगा ..सैमसंग ने यह बात भी बतायी है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और एडोब मोबाइल सूट का भी आप्शन दिया गया है ..यानी इससे यह साफ़ होता है की आप इसमें अपना काम भी बहुत आसानी से कर सकते है …
तो जैसा की आपने देखा की कैसे सैमसंग अपना एक ख़ास टूल लोगो के सामने पेश करने वाला है …कंपनी का कहना है की यह बहुत ही जल्द लोगो के सामने आने वाला है …लेकिन जैसा की यह देखा जा रहा है की गैलेक्सी 8 के साथ इसे साथ में दिया जायगा या अलग से इसे खरीदना होगा यह साफ़ नही हुआ है ..लेकिन आने वाले दिनों में यह साफ़ तौर पर पता चल जायगा