सरकारी चीजों में डिस्काउंट पाना इतना आसान नहीं है पर इंटरनेट के जमाने में आपको रेलवे टिकट पर भी भारी छूट दी जा रही है. जिससे कि आप अपने पैसे बचा सकते हैं. इसके अलावा रेलवे से अप्रत्यक्ष रूप से रियायत पाने के लिए भी आप इन उपायों को अपना सकते हैं. जिनसे कि आपको काफी मदद मिलेगी. हालांकि यह डिस्काउंट आपको डायरेक्ट रेलवे की ओर से नहीं मिल रहा है पर रियायत आपको डायरेक्ट मिल सकता है.
डिजिटल जमाने में अब हर कंपनी और मोबाइल एप लोगों को लुभाने के लिए डिस्काउंट देने का काम कर रही है. जिससे कि आपको कम दाम में रेलवे टिकट भी मिल रहे हैं. इस प्रकार के डिस्काउंट के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है बस कुछ मोबाइल एप के जरिए ही आपको ये डिस्काउंट मिल जाएंगे. इसके लिए आपको सरकारी कर्मचारी होना जरूरी नहीं है बल्कि आम आदमी को भी रेलवे टिकट पर डिस्काउंट मिल रहा है.
इतना ही नहीं आपको रेलवे टिकट पर डिस्काउंट पाना है तो कोई दुसरा फाॅर्म वगैरह नहीं भरना होगा. इसके बस आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ रेलवे मोबाइल एप को इंस्टाल करना है जो कि आपको रेलवे टिकट पर डिस्काउंट देगा. यह कोई फेक न्यूज नहीं है बल्कि आप इन एप का इस्तेमाल कर जांच कर सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कितना प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा पर संभवतः मोबाइल एप कंपनी आपको आॅफर के मुताबिक छूट देगी.
यहां मिलेगा डिस्काउंट-
railyatri.in नामक मोबाइल एप आपको रेलवे टिकट पर डिस्काउंट देने का काम कर रहा है. इस अधिकृत मोबाइल एप का प्रयोग कर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं.
-इस एप को मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर से मुफ़्त में डाउनलोड कर के इंस्टाल करें.
-अब इस एप को खोलें.
-मोबाइल नंबर डालकर वैरिफाई करें.
-आपको वाॅलेट में कम से कम 20 रूपये कैश और 100 रिवाॅर्डस मिल जाएंगे.
-फिर नोटिफिकेशन में आॅफर आने पर रेलवे टिकट पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं पर आपको टिकट इस एप के जरिए करना होगा.
-रेलवे टिकट के लिए इसके एजेंट आपकी मदद करेंगे.
और मिलेंगे फायदे-
रेलवे टिकट पर कैशबैक के अलावा आपको अन्य प्रकार के फायदे मिलेंगे जो कि आपको जानना चाहिए-
-शुरू में आपको न्यूनतम 20रूपये कैश मिलेगा और रिवार्ड प्वाइंट भी.
-आसानी से मिलेंगी रेलवे की जानकारी.
-किसी भी स्टेशन पर मंगा सकते हैं आॅनलाइन सस्ता खाना.
-ट्रैवल बैग पर मिलेगा छूट.