आॅनलाइन टीचर बनकर तीन-चार घंटे में कमाएं हजारों –

रिजल्ट निकलने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स नौकरी की तलाश में जुटे हैं और कई सोच रहे होंगे कि पार्ट टाइम जॉब कर के आगे की तैयारी करना तो कोई सोच रहा होगा कि गर्मी की छुट्टियों में कमाई हो जाए तो फिर हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. जिसके द्वारा घर बैठे आप हजारों कमा सकते हैं.
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में स्‍टूडेंट्स समेत टीचर्स के पास मौका है कि वे इन छुट्टियों का फायदा उठाएं और घर बैठे अच्‍छी पार्ट टाइम इनकम कर लें. हम आपको  ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बता रहे हैं,जहां आप अपनी गर्मी की छुट्टियों को एंज्‍वॉय करने के साथ ही ऑनलाइन टीचिंग करके हर महीने 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. इन साइटों पर आप हिंदी से लेकर कोई भी सब्‍जेक्‍ट पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इनमें कुछ ऐसी भी साइटें शामिल हैं,जहां आप अपनी स्किल के बूते भी पढ़ा सकते हैं.
आप चाहें तो घर पर बैठकर बच्चों को पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऑनलाइन टीचिंग प्‍लैटफॉर्म पर न सिर्फ अच्‍छे टीचर मिलते हैं,बल्कि इसके जरिए अच्‍छी अर्निंग भी हो सकती है. उन्‍होंने कहा कि vedantu हर उस व्‍यक्ति के लिए खुला है,जो बेहतर एजुकेशन देने में माहिर हो. उन  साइटो के बारे में,जहां आप हिंदी-अंग्रेजी समेत कई स्किल भी सिखा सकते हैं.

मैथ्‍स सिखाकर कीजिए कमाई-

Cuemath : 40हजार रुपए महीना आप घर बैठे ही काम करके कमाई करना चाहते हैं,तो ये आप बच्‍चों को सिर्फ मैथ्‍स पढ़ाकर भी कर सकते हैं। हर दिन महज3घंटे देकर आप हर महीनेमें40हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
Link- www.cuemath.com

हर महीने 25 हजार तक कमाई-

आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड समेत किसी अन्‍य सब्‍जेक्‍ट में अगर आपको महारत हासिल है,तो आप Vedantu के साथ हर दिन 4 घंटे काम कर प्रति महीने 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. फुल टाइम काम करने पर यह इनकम 75 हजार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है.
Link- http://tuitions.vedantu.com

यहां सिखाइए हिंदी-इंग्लिश कमाई हजार-

विदेशी भाषा सीखने और सिखाने के लिए आईटॉकी को बेस्‍ट ई-लर्निंगटीचिंग प्‍लैटफॉर्म का दर्जा हासिल है। यहां आप हिंदी-अंग्रेजी समेत 1 हजार से भी ज्‍यादा भाषाएं सीख और सिखा सकते हैं.
Link- www.italki.com

कमाई के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-

साइट पर रजिस्‍टर करना होगा। इस दौरान प्रति लेक्‍चर आप कितनी फीस लेंगे,इसकी भी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको एक ट्रायल लेक्‍चर अपलोड करना होगा. ट्रायल लेक्‍चर स्‍टूडेंट को आपके सिखाने के तरीके और टिप्‍स के बारे में जानकारी देता है. इसी के आधार पर वह आपसे लेक्‍चर लेने या न लेने का फैसला करते हैं. यहां आप प्रति घंटे 500 से 1000 रुपए की कमाई कर सकते हैं.

One Reply to “आॅनलाइन टीचर बनकर तीन-चार घंटे में कमाएं हजारों –”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.