जी, आपने बिलकुल सही सुना 1000GB डाटा वो भी फ्री, एयरटेल ने टेलीकॉम की तरह ब्रॉडबैंड में भी जिओ से मिलने वाले खतरे को भांप लिया है ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ फ्री बोनस डाटा देने का ऐलान कर दिया है। ये प्लान्स आपको लगभग सभी मेट्रो शहरों में मिल जाएंगे।
आपको पहले बता दें कि एयरटेल द्वारा जारी इस स्कीम का फायदा सिर्फ वो ग्राहक उठा सकतें हैं, जो 16 मई,2017 या उसके बाद एयरटेल ब्रॉडबैंड से जुड़े हैं, या फिर जो नया कनेक्शन लेने जा रहें हैं। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए जो सबसे सस्ता प्लान है, वो है ₹1099 का मासिक प्लान इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 90GB डाटा मिलता है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 40Mbps तक होती है, 90GB ख़त्म होने के बाद ग्राहक को 512Kbps की स्पीड मिलने लगती है।
लेकिन बोनस प्लान में ग्राहक को 65GB/100GB की दर से एक्स्ट्रा डाटा बेनिफिट मिलेगा, जिसके तहत ग्राहक 12 बिलिंग साइकल्स तक यह बोनस डाटा मिलेगा। एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर ग्राहक को राऊटर मुफ्त देता है। इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स भी कर सकतें हैं। यहां ग्राहक 100 मिनट प्रतिदिन या 1200 मिनट प्रति हफ्ता या 3000 मिनट 28 दिनों में कुल कॉल कर सकता है। इसके बाद ग्राहक को कॉल का शुल्क देना होगा।
वहीँ अगर कम कीमत में सबसे ज्यादा स्पीड देने वाले प्लान की बात करें तो ₹1299 में आपको 100Mbps की स्पीड मिलती है और सबसे सस्ते प्लान ₹899 की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको 750GB फ्री बोनस डाटा मिलता है। तो है ना कमाल का ऑफर?