आजकल सभी लोग अपने काम में इतने व्यस्त है की कोई भी अपना पैसा जेब में रख कर नहीं घूमना चाहता है …और देश में बढ़ते हुए डिजिटल सुविधाए को देखते हुए लोग काफी जागरूक हो चुके है और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे है…बैंक के सुविधाओं को भी देखा जाए तो बैंक भी आजकल अपने मोबाइल एप्प के जरिये लोगो की परेशानियो को काफी हल कर देते है ..
सभी लोग अपने पैसे को बैंक में रखना चाहते है है क्योकि सबकी मानसिकता यही कहती है की बैंक उनको पैसे जमा करने के ब्याज देता है जिसे हम अंग्रेजी में Interest कहते है …आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये देश के ऐसे बैंको के बारे में बताने वाले है जो आपको बहुत सी बढ़िया सुविधा प्रदान करते है …
यह है वो बैंक जो आपको बढ़िया सुविधा प्रदान करते है :-
-
IDFC बैंक
यह एक प्राइवेट बैंक है जिसे हम IDFC के नाम से जानते है इसका अंग्रेजी में फुल फॉर्म Infrastructure Development Finance Company है …यह बैंक को 1 अक्टूबर 2015 में चालू किया गया था ..इस बैंक की सुविधा लोगो के लिए बहुत ही लाजवाब है
ब्याज सुविधा :- इस बैंक में अगर आपका खाता है तो आपको बैंक 6% का ब्याज देता है यानी अगर देखा जाए तो सरकारी बैंको के मुकाबले 50% अधिक
विशेष सुविधा :- इस बैंक में बचत खाते पर जो भी टैक्स लगाया जाता है तो उसमे 10000 रुपये तक का टैक्स है तो वह टैक्स फ्री होगा …
-
RBL बैंक
यह एक ऐसा बैंक है जिसके बारे में बहुत कम लोगो को ही पता है RBL बैंक का फुल फॉर्म रत्नाकर बैंक लिमिटेड है ..यह सबसे पुराना बैंक है जिसे बहुत कम लोग जानते है लेकिन इसकी सुविधा बहुत अच्छी है
ब्याज सुविधा:- इस बैंक में बचत खाता है तो आपको 7.5% तक का ब्याज मिलता है …उसके साथ साथ इसमें 5 लाख तक दुर्घटना बिमा भी बैंक देती है
विशेष सुविधा :- जैसा की आप सभी यह बात जानते है की बाकी बैंको में एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट 4-5 बार की होती है लेकिन इस बैंक में आपको पैसे निकालने की कोई भी लिमिट नहीं होती ..और कोई चार्ज नहीं लगता
-
कोटक महिन्द्रा बैंक
यह भी एक प्राइवेट बैंक है जिसे फरवरी 2003 में चालु किया गया था इस बैंक में भी बढ़िया सुविधा प्रदान की जाती है
ब्याज सुविधा :- यह बैंक अपने खाता धारको को सालाना 6% तक का ब्याज प्रदान करता है
विशेष सुविधा :- अगर आपके खाते में ज्यादा समय तक ..ज्यादा रकम रहती है तो आपको होम लोन लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी….महीने में साथ से आठ बार तक होम लोन ले सकते है
-
IndusInd बैंक
इस बैंक को सन 1994 में शुरू किया गया था जिसका ओनर हिंदुजा ग्रुप है
ब्याज सुविधा :- यह बैंक आपको 1 से 5 लाख तक पैसा जमा रखने में 5% का ब्याज और 5 लाख से ऊपर जमा रखने पर 6% तक का ब्याज मिलता है
विशेष सुविधा :- अगर आप इस बैंक में Locker की सुविधा लेते है तो पहले साल में आपको भी फीस नही लगेगी ….
नोट:- जैसा की आप सभी यह बात जानते है की सभी बैंक RBI के नियम को फॉलो करते है लेकिन उससे हट के कुछ सुविधा अलग होती है जो बैंक आपको देता है और साथ ही RBI के नियमो को पालन करता है
तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे बैंक जो आपको बढ़िया से बढ़िया सुविधा देते है ….
bahut badiya janakri de apne
Thanks Neeraj Sharma ji