अगर आप BSNL का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करते हैं या फिर आप BSNL ब्रॉडबैंड लेने की सोच रहें हैं, तो आप के लिए खुशखबरी है। आपको याद होगा कि बीएसएनएल ने कुछ महीनों पहले अपना एक नया ब्रॉडबैंड प्लान BB249 लांच किया था जिसमे ग्राहक को प्रति महीने 249 रूपये की रकम अदा करने पर अनलिमिटेड इंटरनेट प्राप्त होता था इसमें पहला 1GB 2gbps से और उसके बाद 1gbps की स्पीड से मिलता था। इसकी वैद्यता 6 महीनों की होती थी, लेकिन बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में तबदीली की है और अब यह प्लान नए और पुराने दोनों ग्राहकों को 6 महीने की जगह 1 साल की वैद्यता के साथ मिलेगा।
यह रिपोर्ट Keralatelecom.info ने दी है। 6 महीने की वैद्यता पूरी होते ही यह प्लान BBG ULD 499 में शिफ्ट हो जाने वाला था। ऐसा अब भी होगा लेकिन 6 महीने नहीं बल्कि पूरे 1 साल बाद। रिपोर्ट के अनुसार ये बदलाव पैन इंडिया लागू किये जा चुकें हैं, लेकिन जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह को इससे वंचित रखा जायेगा।
अभी हाल ही में बीएसएनएल ने अपने सभी प्लान्स 2एमबीपीएस से 4एमबीपीएस कर दी है, लेकिन इस बदलाव में BB249 प्लान को नहीं लिया गया है। अभी लगभग 1 ही महीने पहले बीएसएनएल ने इस प्लान की वैद्यता 30जून,2017 तक बढ़ाई थी, जो कि 31 मार्च, 2017 को ख़त्म होने वाली थी। इन प्लान्स में बदलावों का सीधा सम्बन्ध जियो से मिल रही तगड़ी टक्कर को भी माना जा रहा है, लेकिन अंततः फायदा तो ग्राहकों का ही हो रहा है।
बीएसएनएल BB249 प्लान से बेहतर रिस्पांस मिलने की वजह से बीएसएनएल इसकी वैद्यता बढ़ता जा रहा है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जो ग्राहक BBG ULD 499 में शिफ्ट हो चुकें हैं उनपर यह नया ऑफर लागू नहीं होता। BSNL ने अभी हाल ही की कांफ्रेंस में बताया की ग्रह इस प्लान के तहत प्रतिदिन 10GB इंटरनेट का इस्तेमाल बिना FUP लिमिट के कर सकतें हैं और तो और आपको इस प्लान में प्रतिदिन 9PM से 7AM तक की अनलिमिटेड कालिंग भी मिलती है और रविवार को 24 घंटे मुफ्त कॉल्स की भी सुविधा दी गयी है।
the subject matter is rattling wonderful : D.