फोन गूम होने से पहले ही सुरक्षा बरतें और हमारे इस जानकारी को सेव कर लें. इसकी मदद से आपका फोन आपको मिल सकता है. जिससे की मुसीबत में पड़ने से बच सकते हैं. यह बिलकुल मुफ्त में मिल रहा है तो फिर देर किस बात की.
बहुत बार ऐसा होता है कि हम फोन कहीं और रख कर कहीं और जगह ढूंढते हैं. या फिर कोई मजाक के लहजे छुपा देता है. या ऐसा होता है कि किसी ने आपके महंगे फोन पर हाथ मार लिया यानि की चुरा लिया तो आप इस तरह से अपने फोन को पा सकते हैं.
यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं इसकी मदद से हम अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं. दरअसल यह एक ऐप जिसे अगर हम अपने या किसी दूसरे के फोन में इंस्टॉल कर देते हैं तो कहीं से भी अपने और दूसरे के फोन की लोकेशन को पता कर सकते हैं. फोन गुमने या कहीं रखकर भूल जाने पर हम इस ऐप की मदद से फोन को ट्रैस कर सकते हैं.
GPS tracker by Follow me के बारे में जानें-
इस फ्री ऐप का नाम GPS tracker by Follow me है. इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार दिए गए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने अपने व्यूज शेयर किए हैं जिनमें लगभग सभी यूजर्स ने इस ऐप को अच्छी रेटिंग दी है. यह ऐप 2.2 या उसके ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करती है. इसे चार लाख से ज्यादा यूजर्स डा
उनलोड कर चुके हैं. तो फिर आप देरी क्यों कर रहे हैं.
Steps For Use-
– GPS tracker by Follow me को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. याद रखे कि नीला रंग का जो आइकॉन वाला एप है उसको डाउनलोड करना है.
-इसको ओपेन करें.
-ओपेन करने के बाद इस पेज के सेटिंग्स में जाएं.
-इसके रिजस्टर करना होगा. जैसा कि खुले हुए पेज पर लिखा हुआ है.
-यूजर नेम और पासवर्ड डालें.
-ट्रैक इंटरवल में जाकर टाइम डालें.
-इसके बाद सेव पर क्लिक करें.
-आपके फोन के ऊपर जहां पर बैट्री, नेटवर्क आदि शो करता है. वहीं पर जीपीएस का साइन दिख रहा होगा.
-अब एप से बाहर निकल जाएं.
-अब आप गूगल क्रोम पर जाकर GPS tracker by Follow me ओपेन करें.
-यूजर नेम और पासवर्ड जो डाला था, उसको फिर यहां पर डालें.
-इसके बाद Continue to my app पर टैप करें.
-अब आपके सामने पूरा मैप खुला होगा. जहां पर लोकेशन शो कर रहा होगा.
Can I use Android device manager by google