बढ़ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्या कुछ संभव नहीं है. आप हर कुछ कर सकते हैं. यहां तक की किसी एक खास नंबर पर यदि ढ़ेरों सारे मिस्ड कॉल करना है तो आप इस एप का उपयोग हमारे द्वारा बताए गए निर्देश पर कर सकते हैं. सच में एक ऐसा एंड्रॉइड APK, जिसकी मदद से आप किसी को 200 से 999 तक मिस्ड कॉल कर सकते हैं. एक बार में 8-10 मिस्ड कॉल होंगे.
TAK Zang एप के बारे में जानें-
इस ऐप का नाम TAK Zang है. पर हर एप की तरह आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इसे आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट Cutbd.com से फ्री में डाउनलोड करना पज़ेगा. गूगल सर्च इंजन पर TAk Zang डालते ही ये मिल जाएगा. यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा डाटा नहीं लगेगा और ना ही आपता रैम फूल होगा क्योंकि ह केवल 1MB का स्पेस लेगा, जो कि अन्य एप की तुलना में काफी कम है.
ऐसे करें इंस्टॉल-
-सर्च करें Cutbd.com
-फिर TAk Zang नामक एप को डाउनलोड करें. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Settings में unknown sources को enable करना होगा. इस ऐप का यूज आप प्रैंक करने में कर सकते हैं.
ऐसे करता है काम-
-Open App
-Continue in English
-Type a number……………….
-Type Missed call number ऐप को ओपन करने के बाद जिस नंबर पर हम मिस कॉल करना चाहते हैं उस नंबर को डालना होता है. आप कितने मिस कॉल करना चाहते हैं और ये मिसकॉल कितने सेकंड के होंगे ये भी जानकारी देनी होगी.
-Select time in second
-Select SIM for calling
यह बात ना भूलें-
-याद रखें कि 999 बार से ज्यादा कॉलिंग नहीं हो सकती है.
-यह मुफ्त में मिलेगा. इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा.
-प्रोसेस को रोकने के लिए टैप कर सकते हैं.
-नंबर ब्लॉक होने पर होगी असुविधा.
-बार-बार ना करें परेशान.
-अंजान पर ना करें इसका प्रयोग वरना मुसीबत में भी पड़ सकते हैं.
aisa ho sakata hai to hame yakin nahi hai
You bet !