भारत सरकार के फैसले के अनुसार आपको अपने पैन नंबर के साथ आधार नंबर को लिंक करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर जून माह में आपका पैन कार्ड अवैध हो जाएगा. पर लिंक करना बहुत मुश्किल भरा काम नहीं है. क्योंकि बस दो स्टेप में घर बैठ कर लिंक किया जा सकता है…
आधार हमारे लिए बेहद जरूरी कर दिया गया है. केवल एक पहचान पत्र हो, इसलिए सरकार इस पर विशेष फोकस कर रही है. हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने भी आधार के पक्ष में फैसला सुना दिया है. आधार नंबर के साथ पैन नंबर को लिंक करने के लिए सरकार की ओर से फैसला सुनाया गया है कि मई लास्ट तक आपको लिंक करना होगा अन्यथा आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा. इस फैसला के बाद काफी हैरान- परेशान हो गए हैं. पर सरकार ने इसके लिए बेहतरीन तरीका निकाला है, जिसके द्वारा घर बैठे आप लिंक कर सकते हो. इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.
हालांकि इस फैसला के बाद बहुत सारे साइबर कैफे या इंटरनेट से मार्केटींग करने वाले पैसा कमाने के चक्कर में आपकी जेब कतरने पर लगे हैं, पर आपको यहां पर थोड़ा स्मार्ट तरीका से काम लेना होगा. क्योंकि अब आपके पास भी स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा है तो फिर क्यों किसी के चक्कर में पड़कर सौ- दो सौ रुपया का चूना लगवाएंगें. बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, उसके बाद टेंशन फ्री.
01 जून से पहले करें लिंक-
यदि आप सरकार द्वारा जारी की गई तारीख पर लिंक नहीं करा पाए तो आपका पैन कार्ड व बैंक खाता भी बंद हो सकता है. क्योंकि बैंक खाता खुलवाते समय आपने पैन कार्ड तो दिया होगा ना! यदि नहीं दिया है तो भी लिंक करवा लें, नहीं तो मुश्किल बढ़ सकती हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन लिंक-
यहां पर हम आपको काफी सरल और सहज तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप आधार नंबर को पैन नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं. तो फिर बिना देरी किए हमारे साथ चलिए…
-पहले तो मोबाइल या कंप्यूटर को इंटरनेट के साथ कनेक्ट करें.
-कोई भी ब्राउजर ओपन करें और टाइप करें- www.incometaxindiaefiling.gov.in
या,
-फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html
-इसके बाद आप अपना पैन नंबर, आधार नंबर को दिए गए बॉक्स में भरें. इसी प्रकार आपको अन्य बॉक्स को भरकर ओके कर देना है.
-अब हो गया ना चुटकी में ऑनलाइन लिंक और कोई पैसा भी खर्च ना हुआ.
तीन फोटो को देखकर समझें लिंक करना-
01- स्टेप
02- स्टेप
03- लास्ट स्टेप
इन बातों का रखें ख्याल-
-लिंक करने से पहले आधार व पैन कार्ड लेकर बैठें.
-जानकारी गलत ना भरें.
-आधार व पैन कार्ड पर अलग-अलग जानकारी होने पर दिक्कत हो सकती है.
Thanks for this post.