लैपटॉप को बनाएं वाइ-फाइ हॉटस्पॉट और ले मोबाइल पर फ्री इंटरनेट का मजा

मोबाइल पर तो आप wifi hotspot को चालू करके अपने लैपटॉप को या किसी दूसरे फोन को जोड सकते हैं और इसकी सहायता से इंटरनेट चला सकते हैं। लेकिन बात जब लैपटॉप के इंटरनेट को मोबाइल पर चलाने की आती है तो हम घबराकर उसे ना ही बोल देते
हैं। इसका कारण ये है कि इसके बारे में हमें अभी ज्ञान नहीं हुआ है की लैपटॉप से कैसे हम अपने फोन को जोड कर नेट चला सकते
हैं।

इसकी ज्यादा जरूरत तब होती है जब हमारे पास लैपटॉप में तो नेट चल रहा होता है लेकिन हमारे पास कई मोबाइल बिना इंटरनेट के
रहते हैं। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में आज हम आपको एक जानकारी देने वाले हैं जो शायद आपके बहुत काम की साबित होगी। आज हम आपको लैपटॉप या कम्प्यूटर से wifi hotspot बनाकर नेट यूज करने के बारे में बतायेंगे।

लैपटॉप पर ये काम करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पडेगी। वो सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप के wifi को hotspot में बदल देगा। जिससे आप जितने मोबाइल चाहे उतने जोड सकते हो। उस सॉफ्टवेयर का नाम है my wifi router. आपको इस
सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप पर डाउनलोड करना होगा। अगर आपको नहीं पता की कहां से इसको डाउनलोड करना है तो आप इसको
यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हो- Download Now

इसको आप कम्प्यूटर पर भी डाउनलोड करके चला सकते हो और यूज कर सकते हो लेकिन इसको यूज करने के लिए आपको एक
external wifi hotspot की जरूरत होगी। ये आपको बाजार से खरीदना होगा। ये आपको कम्प्यूटर के लिए आपको 250 तक मिल जायेगा। इसको ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें- Buy Now

Source

जब आप my wife router को डाउनलोड कर लो तो फिर इसको लैपटॉप या कम्प्यूटर में इंस्टॉल कर लिजिए। इसके बाद इसको
ओपन करें। आपको ये कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।

सबसे पहले तो इसमें आप अपना कोई भी नाम और पासवर्ड लगा दीजिए ताकि चलाने के बाद आपके wifi को कोई और यूज ना करें।
इसके बाद आपको नीचे की तरफ एक बटन दिखेगा जिस पर लिखा होगा Activate. आपको इसको दबाना है और जब इसकी जगह
पर deactivate लिखा आ जाये तो समझ जाना की आपका wifi hotspot बनाकर तैयार हो गया है।

अब आप अपने फोन में वाइ फाइ को ओपन करके इसके साथ जोड सकते हो। अब लैपटाॅप में आप इंटरनेट चला ले ताकि आपके
मोबाइल पर भी wifi के जरिये नेट चल सके।

आप इसको लैपटॉप पर यूज कर सकते हैं लेकिन कम्प्यूटर पर इसके लिए आपको अलग से एक किट लगानी होगी। उस किट को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहॉ क्लिक करें- Buy Now

2 Replies to “लैपटॉप को बनाएं वाइ-फाइ हॉटस्पॉट और ले मोबाइल पर फ्री इंटरनेट का मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.