आज कल स्मार्टफोन का जमाना है। आपको तो पता ही होगा की अब हर नये फोन्स में फिंगरप्रिंट ऑप्शन आने लगा है जिसके जरिए
आप बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हो। लेकिन ऐसे में एक परेशानी भी तो सामने आ जाती है और वो है हमारे आधार कार्ड के
गलत उपयोग की। अब आप बोलोगे की ये कैसे हो सकता है। जी हां बिल्कुल हो सकता है। आपका आधार अब हर जगह लिंक होने
लग गया है। जिसमें बैंक आदि भी शामिल है और आपके फोन में फिंगरप्रिंट के चलते कोई भी इसकी नुकसान पहुंचा सकता है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम अपने आधार कार्ड के गलत यूज होने से बचा सकते हैं। हम इसको
डिसेबल करके अपने फिंगरप्रिंट को बंद कर सकते हैं जिससे की कोई भी आपके अंगूठे के निशान का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
जिससे आपके आधार के साथ साथ आपका बैंक खाते जैसी चीजें हमेशा सुरक्षित रहेंगी। अब आपको बताते हैं की आप इसको कैसे बंद
कर सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप लेने होने जो हमने नीचे लिख दिये हैं आप उन्हें फॉलो करके इसको बंद कर सकते हो।
आधार कार्ड में Lock/Unlock Biometrics करें फिंगरप्रिंट को
1. जैसा की हम सभी जानते हैं की आधार कार्ड की कोई भी गलती ठीक करने के लिए हमें सबसे पहले इसकी official वेबसाइट पर
जाना होता है। इसी प्रकार सबसे पहले हमको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा जो की https://uidai.gov.in है।
2. आपको इस साइट को ओपन करना है और सबसे नीचे की और आना है। क्योंकि इस साइट पर आधार से रिलेटिड बहुत सारे
ऑप्शन मौजूद है। नीचे आपको एक ऑप्शन Lock/Unlock Biometrics दिखेगा।
3. आपको इस पर क्लिक करना हैं। आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नयी विंडों खुलेगी। आपको इस नयी विंडों में आना है।
4. यहां पर सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड में login करना होगा। इसके लिए आपको नीचें जहां पर आधार कार्ड नंबर दिख रहा है।
वहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दे और बाद में नीचे कैपचे में जो नम्बर लिखा है उस भरना है।
5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसको आपको नीचे OTP वाले बॉक्स में डालना होगा।
6. जब आप इसको डालकर Login के बटन को दबाकर login करोगे तो आपको सीधे ही नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिख जायेगा
जिसमें की वो ऑप्शन आपको Enable हुआ दिखाई देगा।
7. आपको उसके साइड में Disable वाले बटन पर क्लिक करना है और फिर से कैपचे को भरना है। फिर नीचे क्लिक करना होगा।
8. अब आप देखोगे की आपका आधार कार्ड में fingerprint बंद हो गया है। अब आपके फिंगरप्रिंट का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर
पायेगा। अगर आप इसको देखना चाहो तो आप बैंक में जाकर या आधार पे ऐप पर अपना अंगूठा लगकर देख सकते हो वो आपका
अंगूठा show ही नहीं करेगा। अगर आपको इसको enable करना है तो आपको फिर यही काम करना होगा।