आईआरसीटीसी से आॅनलाइन टिकट बुक करने पर आपको लाखों का फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं और भी बहुत सारे फायदे दिए जाएंगे. जिसको हाल ही में रेलवे ने जोङ कर यात्रियों को नायाब तोहफा दिया है. जिससे कि यात्री लाभुक होकर आईआरसीटीसी से टिकट बुक करवाने लगे हैं.
आज के इंटरनेट के दौर में कौन लाइन में खड़े होकर धक्का खाना पसंद करेगा. इससे बेहतर है कि घर पर बैठकर सीट देख कर टिकट बुक करा लिया जाय. इतना ही नहीं आईआरसीटीसी के जरिये हम रेल टिकट बुक कर बहुत सारे फायदे उठा सकते हैं जो कि हमें आॅफलाइन में ना मिलेगी. तो फिर इन नए और बेहतरीन फायदे जानकर आज ही यात्रा के लिए आईआरसीटीसी से टिकट बुक करवाएं.
आईआरसीटीसी के जबर्दस्त फायदे-
बिग डिल: 100% कैशबैक आॅफर-
अभी हाल ही में आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए रेल टिकट पर सौ प्रतिशत कैशबैक का आॅफर लेकर आया है. इसका लाभ उठाने के लिए आईआरसीटीसी से रेल टिकट बुक करना होगा.
ऑनलाइन बुकिंग पर 10 लाख का बीमा-
दुर्घटना के बारे में कोई कुछ कह नहीं सकता है और दुर्घटना कभी भी हो सकती है. इसलिए यात्रा बिना बीमा के क्यों करना. इसलिए आईआरसीटीसी यात्रियों का ख्याल रखा है. IRCTC की साइट से टिकट बुक करवाने पर पैसेंजर्स को 10 लाख तक का बीमा कवर मिलता है. इसके आपसे आईआरसीटीसी केवल 92 पैसे पर प्रीमियम पर यात्रियों को ये बीमा उपलब्ध कराया जाता है. जो कि अब तक का सबसे सस्ता बीमा है.
1 मिनट में 15 हज़ार टिकिट की बुकिंग-
आईआरसीटीसी ने ट्रैफिक कम करने के लिए और फास्ट बुकिंग के लिए एक मिनट में पंद्रह हजार टिकट बुक करने के लिए बनाया है, जो कि पिछले सेवा के अपेक्षा काफी बढ़िया है.
awesome
IRCTC से टिकट बुकिंग करने ke bare mai bahut badiya janakri de apne ..
online railway booking ki shop khol raha hu sujhab de